डीपीएल सीजन 2 पर हाश्मी एवेंजर्स का कब्जा

समस्तीपुर :   दलसिंहसराय  छत्रधारी इंटर विद्यालय के खेल मैदान पर चल रहे दलसिंहसराय प्रीमियर लीग टू का फाइनल मुकाबला रविवार को हाश्मी एवेंजर्स व त्रिमूर्ति डेयरी स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन पुर्व खिलाड़ियों के द्वारा दोनों टीम के खिलाडियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर किया। हाश्मी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।  बल्लेबाजी करने उतरी हाश्मी की टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित बीस ऑवर में 6विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाया। टीम ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया। परन्तु खराब क्षेत्र रक्षण के कारण स्कोर बोर्ड पर ज्यादा रन बन गया बल्लेबाजी करते हुए वैभव ने 10,मंजय ने 10 अल्तामिस 107 रन सुभास 37 ऋतिक ने 18 रन का योगदान दिया। वहीं गेंदबाजी करते हुए त्रिमूर्ति डेयरी की ओर से सुमित 2 विकेट, कुंदन राय रंजीत कुमार, राहुल यादव व नितीश ने ने 1-1 विकेट लिया। हाश्मी के द्वारा बनाई गई स्कोर का पीछा करने उतरी त्रिमूर्ति टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए चौको व छक्कों की झड़ी लगाते हुए दीपक सोलंकी 80 रन कुंदन 26 अमित 17 रंजीत 6 शिवम 7 रन बनाकर पूरी टीम 19 ओवर में 165 बनाकर ऑल आउट हो गईं। इस तरह से मैच 44 रनो से हाश्मी ने मैच जीत लिया। वहीं गेंदबाजी करते हुए हाश्मी की टीम के खिलाड़ी आलोक मंजय 4 विकेट व अल्तामिश 3 विकेट, मनीष 2 विकेट सुभास 1 विकेट लिया। निर्णायक की भूमिका बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के ग्रेड ए पैनल एम्पायर वेद प्रकाश व उमेश कुमार राय (भीसीए), स्कोरर की भूमिका सूयश व माधव ने निभाई. उद्घोषक के रूप में कुणाल मणि व पारस मणि ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हाशमी एवेंजर के अल्तमिस को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।वही बेस्ट फिल्डर मनीष कुमार, बेस्ट बॉलर आलोक कुमार , गेम चेंजर के रूप में मंजय को चुना गया । जबकि टर्ममेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन बने वैभव सूर्यवंशी,टूर्नामेंट के बेस्ट,बॉलर बने अलोक मंजय, टूर्नामेंट के बेस्ट फिल्डर बने युवराज,टूर्नामेंट के इमेजिंग प्लेयर बने नीतीश कुमार,फेयरप्ले ऑफ द टूर्नामेंट त्रिमूर्ति डेयरी टीम को दिया गया । पुरस्कर वितरण के दौरान विजेता टीम हाशमी एवेंजर के कप्तान त्रिपुरारी केशव को अतिथि सावंत कुमार चौधरी, बेगूसराय डिप्टी कलेक्टर निशांत कुमार ने कप देकर पुरस्कृत किया जबकि शुशांत कुमार,नवकिशोर, सोनू कुमार, ने  कप्तान को 51 हजार रूपए का चेक प्रदान कर पुरस्कृत किया। वही उप विजेता टीम के कप्तान दीपक सोलंकी को दलसिंहसराय निबंधन कार्यालय के अवर निबंधक पदाधिकारी कौशल झा ने कप और 21 हजार रुपए का प्राइज मनी का चेक प्रदान किया । इसके अलावे व्यक्ति पुरस्कार का वितरण भी की गई । मौके पर मो. नवाब, देवेश मोनी, श्री राजपूत,अंकित मिश्रा, विकास पंकज, मो. अशफाक, मो. शहाब, अमित झा, शौर्यवंत, नितेश नंदन, अमन भारद्वाज, शशि कुमार, साकेत कुमार, अभिषेक कुमार उर्फ़ अप्पू, कुणाल, प्रखर कर्ण, सुमन, अनीश, छोटू, सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।

-टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन बने वैभव सूर्यवंशी।

-टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर बने अलोक मंजय।

- टूर्नामेंट के बेस्ट फिल्डर बने युवराज ।

- टूर्नामेंट के इमेजिंग प्लेयर बने नीतीश कुमार।

- फेयरप्ले ऑफ द टूर्नामेंट त्रिमूर्ति डेयरी टीम को दिया गया ।

- मैन ऑफ़ द सीरीज वैभव सूर्यवंशी को चुना गया। 

रिपोर्टर : प्रवीण

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.