छात्र ने राज्य स्तर पर आयोजित ज्ञान भवन में लहराया परचम

समस्तीपुर :  "मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पहलु जिंदगी  का इंतिहान होता है! डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में, लड़ने वालों के कदमों में जहां होता है" को धरातल पर उतारने में कामयाबी हासिल की पी०सी० हाई स्कूल पटसा के छात्र प्रिंस कुमार कक्षा नवम जो कि एक किसान कृष्ण कुमार यादव के पुत्र हैं जिन्होंने राज्य स्तर पर आयोजित ज्ञान भवन पटना में श्रीनिवास रामानुजन मैथमेटिक्स टैलेंट सर्च एग्जाम 2022 में अपना परचम लहरा कर लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र, गोल्ड मेडल से पुरस्कृत हुआ।

इसी तरह रूपेश कुमार वर्ग दशम समस्तीपुर जिला में प्रथम स्थान प्राप्त कर मेडल, प्रशस्ति पत्र, बैग, कॉफी मग एवं 3000 नगद राशि से पुरस्कृत किए गए तो वर्ग दशम के ही छात्र अंकित कुमार मेडल, प्रशस्ति पत्र, बैग, डायरी, कलम के साथ 2500 नगद राशि से पुरस्कृत किए गए। बाकी छात्रा अमरेश कुमार नगद राशि ₹700, मेडल, प्रशस्ति पत्र, हर्ष कुमार झा कक्षा सप्तम प्रशस्ति पत्र,मेडल,प्रणव भारद्वाज वर्ग सप्तम मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं मोहित कुमार वर्ग 12वीं के छात्र मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किए गए। पटना के ज्ञान भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह जी के द्वारा छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

जिले में आयोजित कार्यक्रम में डीएम योगेंद्र सिंह ने छात्रों को पुरस्कृत किया। विद्यालय के निदेशक राम किशोर राय, प्रबंधक जगन्नाथ झा, प्राचार्य संजीत कुमार सिंह सहित सभी शिक्षकों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दूसरे छात्रों को भी इस से सीख लेने की बात कही साथ ही सभी को धन्यवाद दिया क्योंकि इन्होंने सिर्फ विद्यालय का ही नहीं अपने माता-पिता एवं अपने क्षेत्र का अभिमान बढ़ाया है। अभिभावक कृष्ण कुमार यादव ने अपने पुत्र के सफलता पर विद्यालय प्रबंधन तथा शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी।. 

रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.