"बाबा लेने चलियो हमरो अपन नगरी" भजन से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

समस्तीपुर - हसनपुर प्रखंड में सर्वेश्वर धाम महाशिवरात्रि महोत्सव की धूम इलाके में गुंजायमान हो गया। "बाबा लेने चलियो हमरो अपन नगरी" भजन से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता। सर्वेश्वर धाम महोत्सव के प्रथम दिन सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी जयकिशन, मिथिला मंच के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर धनाकर बाबू, प्रेमचंद्र जी, भाजपा नेता गायत्री सिंह, देवड़ा पंचायत के मुखिया राम प्रमोद यादव, बैजनाथ झा तथा संस्थान के अध्यक्ष राम किशोर राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर आए हुए सभी विशिष्ट अतिथियों का मिथिला परंपरा के अनुसार माला चादर तथा मिथिला पेंटिंग युक्त पाग से स्वागत किया गया। अतिथि सम्मान पाकर गदगद महसूस कर रहे थे। हजारों की संख्या में उपस्थित श्रोताओं ने ताली बजाकर उनका अभिनंदन किया। मंच की अध्यक्षता कर रहे राम किशोर राय ने मैथिली भाषा को आगे बढ़ाने के लिए मैथिली में ही मंच संचालन किया तथा मंदिर को पर्यटक स्थल बनाने तथा इसका विकास करने की रूपरेखा अतिथि तथा दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी में बोलते हुए कहा की पटसा शुरू से ही विद्वानों की धरती है और आज भी यह अपनी परंपरा, प्रतिष्ठा को कायम रखा है। उन्होंने नौजवानों से इतनी भव्य आयोजन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए तन मन धन से लगने की अपील की। प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन जी भी ने सभी स्वयंसेवकों की तारीख की इस अवसर पर मंदिर तथा मेला परिसर में शांति बनाए रखने की अपील की और हर संभव मदद के लिए तैयार रहने का आश्वासन दिया। सांस्कृतिक संध्या में आयोजित कार्यक्रम पूरा भक्ति में था इस मौके पर मिथिला के जाने-माने कलाकार रामसेवक ठाकुर तथा ज्योति प्रिया की टीम ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दर्शक देर रात तक मंत्रमुग्ध होकर मैथिली भक्ति में संगीत का आनंद ले रहे थे। उनके द्वारा गाए गए भजन बाबा लेने चलियो हमरो अपन नगरी, बाबा कवने कलम से लिख लो हमारे कपाड़, उगना रे मोर कतव गले, छोटे-छोटे रोड गरिया आदि भजन तथा मनमोहक झांकियों पर सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। महिला भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सर्वेश्वर धाम सेवा संस्थान के सभी स्वयंसेवक शांति व्यवस्था बनाए में भरपूर सहयोग कर रहे थे। बाबा मंदिर में रात्रि के चारों पहर में बाबा का पूजा अर्चना अनवरत चलता रहा।इस अवसर पर यजमान बने आशुतोष झा तथा वाराणसी के विद्वान पुरोहितों के द्वारा वैदिक रीति रिवाज से विवाह महोत्सव कार्यक्रम मंदिर परिसर में चलती रही।बहुत सारे महिलाओं ने पूरी  रात तक वैवाहिक लोकगीत गाकर अपनी आस्था का परिचय दिया। मेला परिसर में लगे हुए विभिन्न तरह के झूलों में बच्चे, नौजवान आनंद ले रहे थे। इस मौके पर दूरदराज के श्रद्धालु भी शिवरात्रि महोत्सव का आनंद लेने सर्वेश्वर धाम पधारे और विभिन्न तरह के आयोजित कार्यक्रमों का आनंद उठाएं। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन डॉक्टर धनकर, प्रेमचंद्र जी, गायत्री सिंह, राम प्रमोद यादव, रामकिशोर राय, संजय सिंह, घनश्याम झा, वैजनाथ झा, विवेकानंद मिश्रा, विजय कुमार मिश्रा, जगरनाथ, शिवनाथ, राजकुमार लाल, गौरी शंकर, सचिन, प्रवीण, सनी तथा सभी स्वयंसेवक मौजूद थे। रिपोर्टर - गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.