धनगर समाज को अनुसूचित जनजाती आरक्षण से आरक्षण मिल सके, इसलिये एक सुसाईड नोट लिखकर युवक ने फाशी लगाकर दे दि अपनी जान.

फुलंब्री :  धनगर समाज को अनुसूचित जनजाती आरक्षण से आरक्षण मिल सके, इसलिये एक सुसाईड नोट लिखकर युवक ने फाशी लगाकर दे दि अपनी जान. यह युवक फुलंब्री तालुका के खामगाव निवासी हैं, और गोपीनाथ रघुनाथ दांगोडे उसका नाम हैं. अपने सुसाईड नोट मे युवक ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई हैं की उसकी कुर्बानी व्यर्थ ना जाये और धनगर समाज को आरक्षण दिया जाय. इस युवक की आत्महत्या के बाद   समाज मे आक्रोश का माहोल हैं और समाज की मांग हैं की सरकार कम से कम अब तो हमारी मांगो पर विचार करे....!


रिपोर्टर :  कैलाश सोनवणे 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.