सिंघिया घाट पंचवटी चौक पर सीएम का एनडीए कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत।

समस्तीपुर  :  शिवाजी नगर हाई स्कूल में आयोजित एनडीए की  सभा में पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला दलसिंहसराय से होते हुए रोसड़ा मार्ग से होकर गुजरा। इसी दौरान विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के सिंघिया घाट पंचवटी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के लिए यहां एनडीए प्रत्याशी रवीना कुशवाहा, पूर्व विधायक रामबालक सिंह के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में एनडीए समर्थक खराब मौसम और बारिश के बीच करीब एक घंटे से मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे थे। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी गाड़ी से उतरकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

" सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम "

मुख्यमंत्री के इस काफिले के आगमन को देखते हुए सिंघिया घाट बाजार और सड़क मार्ग पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत चुस्त एवं दुरुस्त रखी गई थी। सड़क पर किसी भी प्रकार का जाम न लगे, इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।
बाजार में गाड़ियों को पहले ही सड़क के दोनों ओर साइड कर दिया गया था, जिससे मुख्यमंत्री का काफिला बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ सका और वे समय पर अपनी अगली सभा के लिए प्रस्थान कर पाए।

रिपोर्टर : राजेश कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.