ख़राब मौसम के कारण विभूतिपुर में स्थगित हुई महागठबंधन की चुनावी सभा।
समस्तीपुर : विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के तरूणिया मैदान में 31 अक्टूबर शुक्रवार को होने वाली महागठबंधन की विशाल चुनावी सभा खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गई। इस सभा को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और तांती-ततवा समाज के नेता आईपी गुप्ता को संबोधित करना था। शुक्रवार को पूरे विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर भी सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही थी और मौसम विभाग ने भी अगले कुछ घंटों के लिए तेज बारिश की आशंका जताई थी। सुरक्षा और जन-सैलाब की असुविधा को देखते हुए, आयोजकों ने अंतिम समय में कार्यक्रम को टालने का फैसला लिया। मैदान में जुटे कुछ कार्यकर्ताओं और समर्थकों को इसकी जानकारी दी गई और उन्हें वापस लौटना पड़ा।यह सभा विभूतिपुर सीट पर महागठबंधन की शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखी जा रही थी। हालांकि, खराब मौसम ने फ़िलहाल उनके प्रचार अभियान की गति को कुछ धीमा कर दिया है। महागठबंधन के नेताओं ने जल्द ही नई तारीख की घोषणा करने की बात कही है, ताकि वे क्षेत्र के मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित कर सकें।
रिपोर्टर : राजेश कुमार

No Previous Comments found.