अवैध खनन के आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज, जांच शुरू।
समस्तीपुर : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मेहसी में हुए अवैध मिट्टी खनन के मामले में जिला खनन विभाग कार्यालय की सख्ती के बाद विभूतिपुर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है। समस्तीपुर खनन निरीक्षक के पत्रांक दिनांक के आलोक में विभूतिपुर थाना में यह मामला दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में अवैध खननकर्ता के विरुद्ध शिकायतकर्ता सुरेश राय के आवेदन और खनन विभाग की संयुक्त जांच रिपोर्ट को आधार बनाया गया है। इसमें पुलिस ने बिहार खनिज नियम के उल्लंघन के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब खनन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए को-ऑर्डिनेट पर जाकर जांच शुरू कर दी है और पुलिस अवैध खनन से जुड़े लोगों की पहचान करने में जुट गई है, ताकि सरकार को हुए 1.8 लाख रुपये के राजस्व नुकसान की भरपाई की जा सके। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खनन विभाग और पुलिस की तत्परता के कारण अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्टर : राजेश कुमार

No Previous Comments found.