पर्यावरण को सुदृढ़ एवं समृद्ध बनाने में पेड़ पौधों की भूमिका सबसे बड़ी : डॉ. धर्मेन्द्र
समस्तीपुर : दलसिंहसराय पर्यावरण को समृद्ध बनाने के तहत रामपुर जलालपुर स्थित आर एल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन परिसर में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने कहा की पर्यावरण को सुदृढ़ एवं समृद्ध बनाने में पेड़ पौधों की भूमिका सबसे बड़ी होती है, पेड़ पौधों के द्वारा प्रकृति, पर्वत, नदी, भूमि और वायु की स्थिति मजबूत होती है जो हमारे जीवन को स्वच्छ और सुखद बनाते है। हम सभी को समझदारी, जिम्मेदारी एवं ईमानदारी के साथ पर्यावरण को बचाना होगा। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर सत्यम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण तथा उसके सुधार की आवश्यकताओं के प्रति आम जनता को जागरूक बनाना अति आवश्यक है। पेड़ पौधे हमें छाया फल फूल जड़ी बूटी शुद्ध हवा एवं फर्नीचर के लिए लकड़ी देती है एवं अधिक मात्रा में पौधरोपण करना है। मौके पर महाविद्यालय परिसर में फलदार वृक्षों में आंवला, अमरूद एवं आम के पौधे लगाए गए। इस मुहिम में महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. निर्मल कुमार चंचल, डॉ. सविता, हसन राजा अंसारी, मो. इमामुद्दीन, नीलम कुमारी, रूपम कुमारी, आकांक्षा, सर्वेश सुमन, कार्यालय अधीक्षक पल्लव पारस, रूपक कौशल, मो जाबिर अंसारी, रश्मि रोजी, अजय शर्मा, संतोष सुमन, श्वेता कर्ण, प्रदीप कुमार, कारू राय सहित कॉलेज के अन्य कर्मी मौजूद थे।
रिपोर्टर : प्रवीन प्रकाश
No Previous Comments found.