संतकबीरनगर मे नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले मे वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार

संतकबीरनगर :- अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर  अखिल कुमार* पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती  राजेश मोदक* के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह* के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य–

नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले मे वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार
    जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  अंशुमान मिश्र* के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0  03 /2022 धारा 363 / 366 के मामले मे वांछित अभियुक्त नाम पता प्रदीप प्रजापति पुत्र रूदल निवासी पैलीखास थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को कांटे तिराहे  से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
    विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा दिनांक 30.12.2021 को वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया था जिसके संबंध मे वादी द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 03. 01.2022 को अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना कोतवली खलीलाबादपुलिस द्वारा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए आज  दिनांक 04.01.2022 को अपहृता को बरामद कर चिकित्सा परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय संतकबीरनगर भेजा गया तथा उक्त आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्रभारी चौकी कांटे उ0नि0 हरेश तिवारी हे0का0 रामरतन, का0 बब्ल यादव, म0आ0 प्रियंका सिंह, म0आ0 कविता सिंह ।
मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना धनघटा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 03 / 2022 धारा 504 / 505(2) भादवि व 67 आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्त नाम पता शिवकुमार तिवारी पुत्र स्व0 श्रीराम तिवारी निवासी सहायक विकास अधिकारी हैंसर ब्लाक जनपद संतकबीरनगर हाल मुकाम तेनुहारी सोयम थाना  कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
    विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ को गोली दिया जा रहा था जिसका विडियो सोशल मीडिया पर दिनांक 03.01.2022 को वायरल हुआ था जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी  राजेन्द्र प्रसाद की लिखित तहरीर पर धाना धनघटा पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना धनघटा पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा  विनय कुमार पाठक मय हमराह ।
अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री के खिलाफ की कार्यवाही के अन्तर्गत 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व 20 शीशी ( बंटी बबली) अवैध देशी शराब बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व 20 शीशी अवैध देशी शराब ( बंटी बबली) के साथ 02 अभियुक्त नाम पता रामकिशुन पुत्र पंचम निवासी निधुरी थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 2- प्रेम चन्द पुत्र रामरूप निवासी लोहरसन थाना बेलहकला जनपद संतकबीरनगर को 20 शीशी अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना बेलहरकला पर क्रमशः मु0अ0सं0 01 / 2022 व 04 / 2022 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- हे0का0 धर्मनाथ यादव, का0 बहादुर सिंह, का0 राजकुमार यादव, का0 राजाराम गुप्ता ।
शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 10 अभियुक्त गिरफ्तार
•    थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•    थाना धनघटा पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•    थाना महुली पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•    थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 04 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।

पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 3301 द्वारा दो पक्षों के बीच मारपीट / विवाद को कराया गया शांत – पीआरवी 3301 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रांतर्गत खलीलाबाद से इवेन्ट संख्या 04105 से कालर ने किसी बात को लेकर दो पक्ष में मारपीट / विवाद होने के संबन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा 06 मिनट में पहुंचकर में पहुँचकर मारपीट / विवाद को शांत कराकर प्रतिवादी को विधिक कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली खलीलाबाद को सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से दुर्घटना स्थल पर समय से पहुंचकर विवाद को शांत कराकर एक बड़ी घटना घटित होने से बचा लिया गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।
पीआरवी स्टाफ – आ0 अमर सिंह चौहान, हो0गा0 महेश्वर शुक्ला ।  

मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 34 वाहनो से 25500 रु0 सम्मन शुल्क  वसूल किया गया
आज दिनांक 04.01.2022 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 34 वाहनो से 25500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।

 

रिपोर्टर :- नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.