वार्षिक उत्सव में बच्चों ने राष्ट्र प्रेम का दिया संदेश

ग्रेट कोचिंग में बड़े ही धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव

संत कबीर नगर -रविवार को मेंहदावल ब्लॉक के नन्दौर बाजार में स्थित ग्रेट कोचिंग सेंटर में 20वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक व विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। नन्दौर सहित आसपास के गांवो में लगातार कोचिंग के माध्यम से शिक्षा की अलख जगा रहे है।  वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मे शिक्षाविदों के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विज्ञान क्लब की जिला समन्वयक निशा यादव एवं मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजमणि प्रजापति पंहुचे और सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चो ने स्वागत गीत के साथ किया गया। जिसके बाद से बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजमणि प्रजापति ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के मानसिक, चारित्रिक, नैतिक विकास होता है। बच्चे के गुणों की पहचान कर उसी के अनुसार ही शिक्षा दिलाई जाय। निश्चित लक्ष्य, लगन तथा उस दिशा में सार्थक प्रयास ही सफलता की कुंजी है। मेहनत ही सफलता की कुंजी है। इस दौरान स्वागत गीत, इंगलिश स्पीच, व्यंग्य कार्यक्रम सहित विविध कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। सत्य अहिंसा, जल संरक्षण, देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमो के जरिये बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा कोचिंग के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों के अलावा परिसर में मौजूद हज़ारों लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकृष्ट किया। कोचिंग के डाइरेक्टर बरकतउल्लाह अंसारी ने मुख्य अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। वार्षिकोत्सव समारोह में युवा वैज्ञानिक बिपिन जायसवाल, डॉ कफील अहमद, ई0शोएब खान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाइरेक्टर बरकतउल्लाह अंसारी एवं संचालन फारुख अहमद द्वारा किया गया। बच्चो को भी मुख्य अतिथि द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बैजनाथ चौधरी, अंकित बर्नवाल, रज़ी अहमद, मकसूद अहमद, महबूब पठान, बाल्मीकि, हसन कमाल, सद्दाम खान, गुलाम रब्बानी, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रियाज अहमद आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.