बहुजन युवा संघ के तत्वाधान में लखीमपुर खीरी में हुए किसानों के साथ नरसंहार एवं बर्बरता के विरोध

संत कबीर नगर :- बहुजन युवा संघ के तत्वाधान में  लखीमपुर खीरी में हुए किसानों के साथ नरसंहार एवं बर्बरता के विरोध  व शहीद किसानों के श्रद्धांजलि में ब्लॉक सेमरियावां में रवि प्रकाश एवं जय किसन राना जी के नेतृत्व में कैंडल मार्च (शांति मार्च) निकल गया जिसमे रिजवान मुनीर ने कहा कि ये घटना हर भारतीय को दहला देने वाली घटना है

साथ ही उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले मंत्री के बेटे को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार के कड़ी कार्यवाही की जाय तथा मंत्री अजय मिश्रा टेनी को मंत्री पद से हटाने की मांग की वंही सौरभ दिनकर ने कहा इस घटना के बाद पूरे देश मे मातम सा है ये हत्त्या केवल उन आंदोलनकारी किसानों का नही बल्कि देश के हर किसान का हुआ और कहा कि अभी तो हम अपने शहीद किसानों के श्रद्धांजलि में शांतिमार्च कर रहे है

आवश्यकता पड़ी तो संतकबीर नगर में भी होगा जनांदोलन मुख्य रूप से सौरव दिनकर , राघवेंद्र प्रताप, जुनैद खान, मंगलसिंह राव, अजय गौतम, गोविंद कुमार (दादा), अमरनाथ बौद्ध, शैलेन्द्र कुमार, सतवंत, योगेंद्र सर,सूर्यमणि एवं अन्य तमाम साथी उपस्तिथ हुए तथा महिला विंग से जानकी देवी, कंचन बौद्ध व अन्य कई महिलाये भी मौजूद रही।।

रिपोर्टर : मो नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.