विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अवधि की गई तय ...

संत कबीर नगर 08 अक्टूबर(सू0वि0)/अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली अर्हता तिथि 01 जनवर्री 2020 के आधार पर होने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 01 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 के मध्य चार विशेष अभियान की तिथियां यथा- 07 नवम्बर 2021 (रविवार), 14 नवम्बर 2021(रविवार), 21 नवम्बर 2021(रविवार), एवं 28 नवम्बर 2021(रविवार), निर्धारित की गयी है।

उक्त विशेष अभियान तिथियों में समस्त बी0एल0ओ0 अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहेगें। जिन अर्ह मतदाताओं का नाम मतदातात सूची मंे नाम दर्ज नही है, वे अपना नाम फार्म-6 भरकर अपना नाम बढ़वा सकते है,, जिसके नाम त्रृटि हो वे अपना नाम फार्म-8 भरकर संशोधन करा सकते है। वे अपने बी0एल0ओ0 को अपने से सम्बंधित प्रपत्र बूथ पर विशेष अभियान दिवस में दे सकते है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त मतदाताओं/नागरिकों से अपील की है कि वे भारत निर्वाचन आयोग कि निर्धारित विशेष अभियान तिथियों में निर्वाचक नामावली के अपना नाम जोड़वाने, कटवाने एवं शुद्ध कराने हेतु आवेदन पत्र(प्रारूप-6, 7, एवं 8 भरकर) सम्बंधित बी0एल0ओ0 को दे सकते है।

रिपोर्टर मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.