अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0)/ जिला खरीद अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने जनपद के कृषक बंधुओं के सूचनार्थ अवगत कराया

संत कबीर नगर 18 अक्टूबर 2021 (सू0 वि0) । अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0)/ जिला खरीद अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने जनपद के कृषक बंधुओं के सूचनार्थ अवगत कराया है कि धान खरीद वर्ष 2021-22 में शासन द्वारा जारी क्रय नीति के अनुसार जनपद में 1 नवंबर 2021 से धान खरीद प्रारंभ होना है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष धान खरीद का लक्ष्य 79700 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है, जिसके लिए जनपद में कुल 64 क्रय केंद्र बनाए जाने हैं । अभी तक कुल 25 क्रय केंद्र बनाए गए हैं

जिसमें खाद्य विभाग के 12, पीसीएफ के 11, भारतीय खाद्य निगम के 1 एवं कृषि उत्पादन मंडी समिति के 1 क्रय केंद्र बनाए गए हैं, शेष क्रय केंद्र बनाए जाने की प्रक्रिया में है । उन्होंने बताया कि इस वर्ष कृषक स्वयं पोर्टल पर अपना पंजीकरण करने के बाद निकट के क्रय केंद्र पर धान बेच सकेंगे । दिनांक 13 अक्टूबर 2021 तक 1250 कृषकों द्वारा धान विक्रय हेतु पंजीकरण कराया गया है। किसान जिस मोबाइल नंबर से पंजीकरण करेंगे वह मोबाइल नंबर आधार कार्ड और बैंक खाते से लिंक होगा, किसान को बैंक में जाकर खाता भी अपडेट करना होगा।

अपर जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से बृहस्पतिवार के बीच एक किसान 50 कुंतल धान के लिए पंजीकरण कराकर टोकन ले सकेगा । जिस क्रय केंद्र पर वह धान बेचेगा उसे उसी क्रय केंद्र पर दोबारा धान बेचना होगा । इस वर्ष शासन स्तर से धान का समर्थन मूल्य 1940 रुपए निर्धारित किया गया है । शासन द्वारा जारी निर्देशों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि इस वर्ष धान खरीद में बटाईदारो से खरीद नहीं होगा । किसान ऑनलाइन पंजीकरण कर ऑनलाइन टोकन के माध्यम से अपने धान को बेंच सकते हैं। जिस मोबाइल नंबर से पंजीकरण के दौरान ओटीपी आएगा वह मोबाइल नंबर खाते व आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।

रिपोर्टर/: मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.