मिशन प्रेरणा की सफलता के लिए शिक्षको का प्रशिक्षण शुरू

सेमरियावा : संत कबीर नगर नए शिक्षा सत्र से प्राथमिक विद्यालयों में  बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।मिशन प्रेरणा के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु  प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।   जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर शनिवार के दिन शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ।  सेमरियावा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों  में कार्यरत कुल 435 शिक्षक शिक्षा मित्रों को 30_30 की टोली में 8 बैच में दो दो  दिवसीय प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है।कोई विद्यालय बंद नहीं रहेगा।

प्रशिक्षण के यह हैं मुख्य बिंदु

स्टेट रिसोर्स प्रसन संजय दिवेदी ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक मिशन प्रेरणा के अंतर्गत संचालित गातिविधियों पर फोकस करेंगे।साथ ही प्रेरणा लक्ष्य,प्रेरणा तालिका,प्रेरणा सूची,समय सारिणी,तथा हस्तपुसतिकाओं पर शिक्षकों से विशेष चर्चा करेंगे। पहली बार शिक्षकों को  गणित व भाषा संबंधी 102 प्रिंटरिच सामग्री से परिचय कराया जाएगा।  इसके कक्षा शिक्षण में प्रयोग की विधि की भी जानकारी दी जाएगी।इस प्रशिक्षण में गणित किट,शैक्षिक वीडियो,गणित और भाषा के नवीन  कक्षा शिक्षण संबंधी  जानकारी प्रदान की जाएगी। कोविड 19 का शिक्षा पर पड़ने वाले प्रभाव तथा नए सत्र में स्कूल खुलने पर कार्य योजना कैसे करें तैयार की जानकारी दी जाएगी। शनिवार के दिन खंड शिक्षा अधिकारी बी पी मिश्र ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रशिक्षक संजय दिवेदी एसआरजी,राजू उपाध्याय,विनोद कुमार, रवि, सूचित कुमार ए आर पी ने विस्तार से शिक्षकों के साथ चर्चा की ।

जफीर अली, विनोद कुमार यादव,अजीत सिंह,अंजली पांडेय,  रामनिवास धर्मेंद्र मौर्य इंद्रजीत यादव राजेश शिंह नूतन त्रिपाठी,मीनू त्रिपाठी दुर्गा प्रसाद  अनिता सिंहस्मिता श्रीवास्तव शिवानी सिंह नलिनी पांडे नम्रता दुबे,मुख्तार आलम सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर : मो नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.