नेहरू युवा केंद्र ने पड़ोस युवा संसद का कार्यक्रम कराया

नेहरू युवा केंद्र संत कबीर नगर के तत्वाधान में आज दिनांक 13/03/2021 दिन शनिवार को विकासखंड- सांथा के रामनाथ कोठारी इंटर इंटरमीडिएट कॉलेज बनखोरिया में कराया गया सबसे पहले स्वामी विवेकानंद के चित्र पर कैलाश नाथ तिवारी उर्फ (गुरुजी) के द्वारा माल्यार्पण किया गया और पुष्पांजलि देते हुए   उन्होंने बताया की पड़ोस युवा संसद के बारे में अनेक रूप से युवाओं को संबोधित किया और तत्पश्चात बारी बारी से सोमनाथ, रामकेवल यादव, राम सजीवन चौधरी, दीपक चौधरी, रमेश, और स्कूल के व्यवस्थापक अनुपम उपाध्याय, अमर उपाध्याय, मनीष राव, डॉ आलोक शर्मा ने भी विवेकानंद जी के पुष्पांजलि देते हुए सभी लोग ने युवाओं को बारी-बारी से पडोस युवा संसद के बारे में जानकारी दिए कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक दिलीप मद्धेशिया द्वारा किया गया और दिलीप मद्धेशिया भी युवाओं का अलग-अलग ग्रुप बनाकर एक दूसरे को संवाद कराया गया अलग-अलग पार्टी के नाम  से  प्रतिद्वंदी  के रूप में  लोगों ने  संवाद किया और काफी अच्छे से पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के तहत उन्होंने अपनी बात को रखा अंत में सारे बच्चों के साथ नारों के साथ एक भव्य रैली पड़ोस युवा संसद का 1 किलोमीटर युवाओं द्वारा बड़े हर्ष उल्लास के साथ रैली कराया गया और काफी युवा इस प्रोग्राम के द्वारा उत्साहित दिखे और विवेकानंद युवा मंडल सौरहा के अध्यक्ष सोमनाथ ने विशेष रुप से कार्यक्रम का सहयोग कराएं राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक दिलीप मद्धेशिया ब्लॉक-साथा संत कबीर नगर।

रिपोर्टर : मो नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.