संतकबीरनगर : पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम

-संतकबीरनगर : पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के आयोजन में आज दिनांक 01.08.2021 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डॉ शालिनी सिंह एवं नियुक्त सदस्य  रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 03 मामलें आयें, सभा मामलों में सुलह समझौता करवाया गया ।

1.    श्रीमती शारदी पत्नी लालचन्द्र निवासी इटौवा थाना धर्मसिंहवा जनपद संतकबीरनगर  व द्वितीय पक्ष लालचन्द्र पुत्र शिवदास निवासी इटौवा थाना धर्मसिंहवा जनपद सन्तकबीरनगर के मध्य करीब 03 वर्षों से आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

2.    श्रीमती शबनम खातून पत्नी पुत्री स्व0 साजिद अली पत्नी बब्लू निवासी तितौवा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष बब्लू पुत्र स्व0 मो0 हसन निवासी लेडुआ महुली थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर के मध्य करीब 05 वर्षों से आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

3.     कृष्ण मोहन यादव पुत्र  हरिहर यादव निवासी मोहम्मदपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष आरती यादव पुत्री  श्यामदेव निवासी पचौहा थाना उरुआ जनपद गोरखपुर के मध्य करीब 03 वर्षों से आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

रिपोर्टर मो नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.