संतकबीरनगर : पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह* के मार्गदर्शन

संतकबीरनगर  : पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह* के मार्गदर्शन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य –
शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 05 अभियुक्त गिरफ्तार
•    थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 04 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•    थाना बखिरा पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 1485 द्वारा जमीनी विवाद / मारपीट को कराया गया शान्त – पीआरवी 1485 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रांतर्गत अचकवापुर से इवेन्ट संख्या 13354 से कालर ने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट/ विवाद के संबन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा घटना स्थल पर तत्काल 05 मिनट में पहुंचकर विवाद को शान्त कराकर दोनो पक्षों को विधिक कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली खलीलाबाद को सुपुर्द किया गया  । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर विवाद को शान्त कराकर एक बड़ी घटना घटित होने से बचा लिया गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।
पीआरवी स्टाफ – आरक्षी बृजेश कुमार यादव, आ0 प्रवेश यादव, हो0चा0 सर्वेश कुमार मिश्रा ।   मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 71 वाहनो से 50000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया आज दिनांक 01.08.2021 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 71 वाहनो से 50000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।

रिपोर्टर : मो नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.