गंदगी व भ्रष्टाचार के खिलाफ़ आम आदमी पार्टी ने निकाली पदयात्रा

संतकबीरनगर :  राज्य सभा सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह व पूर्वांचल प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव के निर्देशन में पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी 03 नवंबर से 15 नवंबर तक नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में फैली गंदगी व भ्रष्टाचार के खिलाफ़ पद यात्रा निकाली जा रही है।इसी क्रम में आज दिनांक 13 नवंबर 2022, दिन रविवार को आम आदमी पार्टी, संत कबीर नगर की जिला कार्यकारिणी द्वारा बखिरा व धर्मसिंहवा नगर पंचायत परिक्षेत्र में भ्रष्टाचार, गंदगी व जीतिवादी प्रथा के खिलाफ़ पदयात्रा निकाली गई।

पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य जिले में नगर निगम, नगर पंचायतों में हुए भ्रष्टाचार रूपी विकास की गंदगी को दूर भगाना था। यह पदयात्रा जिला महासचिव आलोक श्रीवास्तव, संतोष तिवारी व अमरपाल पांडेय की अध्यक्षता में निकाली गई।पदयात्रा के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश अनुशासन समिति सचिव अंबिका राय ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में उत्तर प्रदेश में बदलाव की आहट दिख रही है। जनता भ्रष्टाचार से ऊंब चुकी है, नगर निगमों में करोड़ों के घोटाले की खबरें आ रही है जिसको जनता माफ़ नही करेगी।

जिला महासचिव आलोक श्रीवास्तव ने कहा की इस बार जिले में गंदगी और भ्रष्टाचार का सफ़ाया जनता अपने वोट देकर करेगी। नगर निगमों, नगर पंचायतों व वार्डो में विकास के नाम पर दलाली खाने वालों के लिए अब कोई जगह नही है। निकाय चुनावों में जनता सब कुछ देख कर जाति धर्म से ऊपर उठ कर वोट करेगी वहीं प्रदेश सचिव, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ सौम्येन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ने कहा की जनता ने जिस तरह से दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में मजबूती से चुनाव लड़ रही है वैसे ही अबकी बार उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में जनता स्वच्छ व सुंदर राजनीति की जनक आम आदमी पार्टी को चुनने जा रही है।

इस पदयात्रा में मुख्य रूप से मेंहदवाल विधानसभा प्रभारी अखिलेश पांडेय, सौम्येन्द्र प्रताप श्रीवास्तव, अमरपाल पांडेय, ब्रह्मदेव सिंह, बैजनाथ यादव, कमर अहमद, बैजनाथ यादव, संतोष तिवारी, अंबिका राय, बृजेश निषाद, विश्वमूर्ति त्रिपाठी, अब्दुल बाकी, शेराजुद्दीन, जलालुद्दीन, श्री निवास पांडेय, शिव कुमार, सदल साहनी, दिनेश प्रजापति, कपिल देव, तुलसी पासवान, बुद्धिराम हरिजन, भक्तु चौरसिया, कुबेर साहनी, गयासुद्दीन डॉ० राम किशुन गौंड, सूर्यनाथ गौंड इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.