मंडी बोर्ड का गोदाम बना शो पीस 1 साल से काम है बंद

सरगुजा : बतौली  क्षेत्र के मंडी बोर्ड द्वारा निर्मित कई भवन एवं गोदाम जो अधूरे पड़े हैं लापरवाह ठेकेदार के मनमानी के कारण आधा अधूरी में लटकी हुई है शासन प्रशासन  के अनदेखी के कारण सालों से भवन व गोदाम का काम बंद है एवं जिम्मेदार अधिकारी भी बेखबर है जिसमें किसानों एवं समिति कुछ दिनों बाद  धान खरीदी भी प्रारंभ होने वाली है जिसमें उनकी सुविधा के लिए गोदाम एवं भवन से वंचित है जिम्मेदार अधिकारी ऐसे ऐसे ठेकेदार को काम  देते हैं जो उनके नोटिस के बाद भी काम चालू नहीं करते है मंडी बोर्ड का सभी काम भगवान भरोसे ही चल रहे हैं कहीं घटिया तो कहीं अधूरा इसकी भूमि पूजन पूर्व खाद मंत्री अमरजीत भगत द्वारा किया गया था उस समय काम तो प्रारंभ हो चुका था लेकिन सत्ता बदलने के बाद भवन एवं गोदाम कांग्रेस सत्ता  का इंतजार कर रही है ऐसा लगता है इसकी ऐसी कोई पुष्टि तो नहीं है पर ग्रामीण भावनाओं  से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है जो मंडी बोर्ड की कारनामे दिखाई दे रहे हैं विधानसभा सीतापुर क्षेत्र बतौली समिति के खड़घोवा का मामला सामने आया है 24 लाख के लागत बनने वाला गोदाम 1 वर्ष से बंद है वहां के पदस्थ समिति प्रबंधक पुरुषोत्तम गुप्ता द्वारा बताया की  गोदाम अधूरा है मेरे द्वारा भी काम प्रारंभ करने के लिए अधिकारी एवं ठेकेदार  बोला गया है यदि भवन का निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन तरीके से किया जा रहा है तो मौके पर जाकर निरीक्षण कर संबंधित को जांच कर कार्यवाही करेंगे।

रिपोर्टर : रिंकू सोनी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.