आईजी सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा ने लॉन्च किया डिजिटल QR स्कैनर कोड
सरगुजा : तकनीक के नए युग में पुलिस-जन संवाद को और सशक्त बनाने की दिशा में सरगुजा रेंज पुलिस ने एक सराहनीय पहल की है। पुलिस महानिरीक्षक (IG) सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा ने आम नागरिकों के लिए एक डिजिटल QR स्कैनर कोड जारी किया है, जिसके माध्यम से नागरिक अब अपने क्षेत्र की पुलिसिंग कार्यप्रणाली पर सीधे फीडबैक दे सकेंगे। इस QR कोड का शुभारंभ पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर (सरगुजा भवन) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल बंसल सहित जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी व थाना-चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। डिजिटल युग में जनसंपर्क का आधुनिक माध्यम आईजी दीपक कुमार झा ने बताया कि वर्तमान समय में अधिकांश नागरिक स्मार्टफोन और डिजिटल तकनीक का उपयोग कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह QR स्कैनर कोड तैयार किया गया है, जिससे शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लोग आसानी से अपने सुझाव, शिकायत या फीडबैक सीधे पुलिस तक पहुंचा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि यह प्रणाली न केवल जनता और पुलिस के बीच पारदर्शिता बढ़ाएगी, बल्कि थाना और चौकियों की जवाबदेही भी सुनिश्चित करेगी। जनता द्वारा दिए गए सुझावों की मॉनिटरिंग स्वयं आईजी सरगुजा रेंज के मार्गदर्शन में की जाएगी।
पुलिस पर बढ़ेगा जनविश्वास
इस QR स्कैनर कोड की मदद से आम नागरिक अपने मोबाइल फोन से ही पुलिस कार्यों पर अपनी राय या अनुभव साझा कर सकेंगे। आईजी झा ने बताया कि इस फीडबैक सिस्टम से पुलिस के व्यवहार, सेवा स्तर और कार्यप्रणाली का आकलन किया जा सकेगा, जिससे जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास और गहरा होगा। सभी सार्वजनिक स्थानों पर उपलब्ध रहेगा QR कोड यह QR स्कैनर कोड रेंज के सभी पुलिस कार्यालयों, थानों, चौकियों और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जाएगा, ताकि हर नागरिक आसानी से इसका उपयोग कर सके। इस प्रणाली के माध्यम से जनता के सुझाव सीधे वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचेंगे, जिससे तत्काल और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो सकेगी। कार्यक्रम के दौरान आईजी सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा ने कहा कि > “यह पहल जनता को पुलिस से जोड़ने का एक सरल और सशक्त माध्यम है। इससे न केवल पुलिसिंग में पारदर्शिता आएगी बल्कि जनता की भागीदारी से कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सकेगा।”
रिपोर्टर : रिंकू सोनी

No Previous Comments found.