कलेक्टर ने आष्टा तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
सीहोर : कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने आष्टा तहसील कार्यालय तथा तहसील कोर्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पाए जाने पर तहसीलदार के तत्कालीन रीडर की वेतन वृद्धि एवं वर्तमान रीडर तथा हल्का पटवारी को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन के राजस्व संबंधी निराकरण में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने तहसील कार्यालय तथा तहसील कोर्ट के नामांतरण बंटवारा, सीमांकन, बटांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण में विलम्ब होने पर घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार के तत्कालीन रीडर श्री लाखन सोलंकी द्वारा चार्ज सूची नहीं देने एवं प्रकरणों मे विलम्ब करने के लिए वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार तहसीलदार के वर्तमान रीडर श्री कमरुद्दीन के द्वारा हल्का पटवारी अलीपुर आष्टा को समय पर अमल के लिए प्रकरण नहीं देने के लिए शोकाज नोटिस देने के निर्देश दिए। इसी प्रकार हल्का पटवारी आष्टा वीरेंद्र ठाकुर द्वारा नामांतरण में अमल नहीं किए जाने पर शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण कराएं तथा आमजन की शिकायतों एवं समस्याओं का भी त्वरित निराकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व संबंधी कार्यों के लिए तहसील आने वाले आमजन को कोई परेशानी न हो। साथ ही उनकी शिकायतों एवं समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुना जाए और शीघ्र समाधान किया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह एवं एसडीएम श्रीमती स्वाती मिश्रा उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : राजकुमार पाल
No Previous Comments found.