शाहपुर : नगर परिषद सीएमओ अक्षत बुंदेला के निर्देश में बारिश के पहले नालियों की साफ-सफाई अभियान चलाया

शाहपुर : नगर परिषद सीएमओ अक्षत बुंदेला के निर्देश में बारिश के पहले नालियों की साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। नगर के प्रत्येक वार्ड में नालियों की सफाई कर नालियों में पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है । ठाकुर मोहल्ला से होते हुए बड़ चौक की पुलिया में मिलने वाला बरसात का पानी एकत्रित होकर बहता था । जिसमे कचरा फस जाने से नालिया चौक हो जाने के कारण नाली का पानी रोड पर बहने लगता था। जिसे आज सफाई की जा रही है एवं घरों के सामने की लगी फरसिया को हटाकर भी सफाई कराई जा रही है ।

नगर परिषद के कर्मचारी सुनील साहू ने बताया नए मकान बने है और उनके द्वारा घर के सामने की नालियां बंद कर दी गया थी, उन्हें नगर परिषद द्वारा नोटिस जारी किये गए है। नगर परिषद शाहपुर द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उसकी नगर में बहुत प्रशंसा की जा रही है। नगर परिषद सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बताया कि नव गठित नगर परिषद में वर्तमान में 4 कचरा वाहन, 1 शव वाहन प्राप्त हो गए है। नगर के प्रमुख चौराहों पर हाई मास्टर लगाया गया है और आमढाना रोड की निविदा भी निकाली जा चुकी है। नगर को जल्द ही फायर बिग्रेड भी प्राप्त हो जाएगी। सीएमओ ने नागरिको  से अपील की गई कि नगर को स्वच्छ रखने हेतु सहयोग प्रदान करें । कचरा गाड़ी में कचरा डालें । दुकानदार को भी निर्देश दिए है कि दुकानों का काचर केवल कचरा वाहन में ही डाले।

रिपोर्टर : शैलेंद्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.