पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर श्री अशोक कुमार मीणा को दिया ज्ञापन
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन श्री तनवीर खान के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर श्री अशोक कुमार मीणा को दिया ज्ञापन
शाहजहांपुर - जलालाबाद कोलाघाट पुल पर हल्के चार पहिया वाहन को चलाएं जाने के लिए जलालाबाद कोलाघाट पुल संघर्ष मोर्चा व इंडिया गठबंधन की ओर से अनशन पर बैठे आंदोलनकारीयों पर लिखे गए पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमो को वापस लेने व ब्लॉक मिर्जापुर के जिला पंचायत सदस्य श्री ओमपाल सिंह कुशवाहा पर मिर्जापुर के SSI नरगेश कुमार द्वारा उनको अनशन स्थल से घसीट कर अपमानित करने को लेकर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में और सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद जलील अंसारी की चार ट्रैक्टर ट्राली थाना तिलहर से संबंधित बिरसिंगपुर चौकी इंचार्ज बालक राम द्वारा फर्जी सीज करने को लेकर चौकी इंचार्ज बालक राम के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में दो सूत्रीय ज्ञापन पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को सौपा...!
कार्यक्रम से पूर्व लगभग 11:30 बजे पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन श्री तनवीर खान के नेतृत्व में खिरनी बाग रामलीला मैदान के पास एकत्रित हुए जहां पर पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की उसके बाद खिरनी बाग चौराहे से जुलूस के रूप में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के कार्यालय पहुंचे जहां जोरदार प्रदर्शन करने के बाद दो सूत्रीय ज्ञापन पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर श्री अशोक कुमार मीणा को सौपा...!
इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना से मांग की है कि एक सप्ताह के अंदर दोनों मांगे पूरी हो जाए और थाना बिरसिंग पुर चौकी इंचार्ज बालक राम व मिर्जापुर के SSI नरगेश कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर न्याय दिया जाए अन्यथा समाजवादी पार्टी जनपद शाहजहांपुर में बड़ा आंदोलन करेगी.
इस मौके पर पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा, पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा, सपा के जिला महासचिव रंणजय सिंह यादव,सपा के प्रदेश सचिव विजय सिंह,सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव अनवर उल्ला खान.
रिपोर्टर -महेश द्विवेदी
No Previous Comments found.