थाना मदनापुर पुलिस द्वारा नकली काली मिर्च बनाते हुए चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

शाहजहांपुर :   थाना मदनापुर पुलिस द्वारा नकली काली मिर्च बनाते हुए चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से लगभग 844 kg नकली काली मिर्च 25 कुंटल हरी मटर वन नकली काली मिर्च बनाने के उपकरण बरामद मुखबिर की सूचना पर थाना अध्यक्ष मदनापुर वकार अहमद ने रात्रि में करीब 1:00 बजे ग्राम बरुआ पट्टी सहायक में पट्टे गुप्ता की बनी दुकान बा मकान से नकली काली मिर्च बनाते हुए का वितरण आनंद गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राम शंकर गुप्ता निवासी मोहल्ला नरसारा थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर नंबर दो अनिल कुमार पुत्र रामविलास सोने लाल पुत्र पुत्तू लाल हरिनाथ पुत्र रघुवर लाल निवासी ग्राम जमाना थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 19 प्लास्टिक के कट्टे जिनमें नकली काली मिर्च कुल वजन 844 kg 25 कुंतल हरी मटर एक प्लास्टिक के कट्टे में रासायनिक पदार्थ बकुल 136 डिब्बे अजंता सिंथेटिक कलर के एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू गैस सिलेंडर मैं भट्टी नकली काली मिर्च बनाने के ऊपर बरामद किए गए बरामदगी पर अवैध दुकानों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है
विवरण पूछताछ
पूछताछ पर अभियुक्त आनंद गुप्ता ने बताया कि मैंने काली मिर्च बनाने का काम बैंगलोर से सीखा था तथा काम सीखने के बाद कुछ दिन बाद मैंने बैंगलोर में ही काम किया अब मैं यहां आकर अपने साथियों के साथ ए काम करने लगा मैंने अपने साथियों के साथ कानपुर गल्ला मंडी से खराब छोटी मटर ₹30 किलो के दाम पर लाते हैं तथा केमिकल कानपुर से ही खरीदते हैं मटर को हल्का उबालकर उसमें कलर मिलाकर हम लोग नकली मिर्च तैयार करते हैं वह मेरे साथ ही मदनापुर जलालाबाद रोड पर ग्राम बरुआ पट्टी सहायक में खाली पड़े पट्टे गुप्ता निवासी जलालाबाद के मकान में काली मिर्च बनाने का कार्य करते हैं हम लोग नकली मिर्च को तैयार करके उसे काली मिर्च में मिला देते हैं जिससे किसी को शक ना हो और उसे ले जाकर दिल्ली में 250 प्रति किलो के हिसाब से भेज देते हैं जिससे काफी मुनाफा होता है आज हम लगभग साढे 8 कुंटल निकली काली मिर्च तैयार कर रहे थे हमें पुलिस ने पकड़ लिया अभियुक्त गणों से गहनता से पूछताछ की जा रही है और तथ्य प्रकाश में आने पर कारवाई की जायेगी।

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1-थाना अध्यक्ष वकार अहमद
2-उप निरीक्षक सत्यवीर सिंह
3-उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्र
कांस्टेबल,, कुलदीप कुमार ललित, अमन मोहित, कमल आदि शामिल थे।

रिपोर्टर : महेश द्विवेदी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.