पतौवापुरा में 5 दिन से नही हुई जल सप्लाई

गर्मी प्रारंभ होते ही भीषण पेयजल संकट उत्पन, नगर परिषद ने नहीं की कोई वैकल्पिक व्यवस्था

शाहपुर: बैतुल से जल ही जीवन है। इसके बिना जीवन की परिकल्पना नहीं की जा सकती। लेकिन शाहपुर नगर के पतोवापुरा के लोग पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं ! नगर  के 4 वार्डों में भीषण पेयजल संकट उत्पन्न हो रहा है पिछले 5 दिन से पानी की सप्लाई बंद है !  परन्तु नगर परिषद् के प्रभारी सीएमओ अक्षत बुंदेला को नगर की जनता की कोई सुध नही है ! वह तो बैतूल से बेठ कर शाहपुर परिषद चला रहे है ! प्रभारी सीएमओ की घोर उदासीनता के चलते नगर के पतोवापुरा में पानी को लेकर हा-हाकार मचा है। लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। पानी की आपूर्ति ठप रहने से लोगों की हैंडपंपों में भारी भीड़ जुटी। पिछले 5 दिन से नलों में एक बूंद भी पानी नहीं आया, जिससे लोगों में खासा गुस्सा है। नगर परिषद् के अधिकारियो की उदासीनता के चलते इसका खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। हालत यह कि लोग कामकाज छोड़कर पहले पानी के लिये हैंडपंपों में लाइन लगाते हैं, इसके बाद दूसरे काम करते हैं। वही औरते दिनभर पानी के लिए बर्तन उठाए दूर-दूर तक भटकती रहती है।

गर्मी में पेयजल आपूर्ति ठप होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। तेज धूप के चलते लोगों के लिए पानी लाना किसी जंग जीतने से कम नहीं हैं। पतौवापुरा क्षेत्र में इन दिनों पेयजल के लिए हा हाकार मचा हुआ है। नगर परिषद् के चारो वर्ड  में जहां पानी के लिए दिन रात को हेडपम्प पर बर्तन रख बारी का इंतजार किया जाता है। यह स्थिति केवल एक वर्ड की नहीं बल्कि क्षेत्र के सभी चारो वर्ड में इन दिनों पेयजल समस्या से जूझ रहे है। लोग पेयजल मुहैया करवाने वाली मोटर जली बता रहे है! बैतूल से मोटर सुधर कर आने में 5 दिन लग रहे है ! परन्तु नगर परिषद् कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही कर रही है और ना ही टेंकर से वार्डो में पानी की सप्लाई कर रही है ! 2  नए बोर सेंक्शन कर लिए हैं, हम गर्मी में बेहरीन पानी देंगे। में कर्मचारियों को बोलता हूं पानी की व्यवस्था करे। अक्षत बुंदेला, प्रभारी सीएमओ नगर परिषद शाहपुर।

रिपोर्टर : शैलेन्द्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.