पैसो के लेनदेन चलते पत्थर से कुचलकर की हत्या , पुलिस ने मात्र 2 घंटो मे पाढर के पास हुई हत्या के आरोपी किया गिरफ्तार

शाहपुर: बैतूल पुलिस ने मात्र 02 घण्टे की सघन सचिंग मे हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार कल रात दिनाँक 26/03/2021 की दानी रात करीबन 02.00 बजे ग्राम ग्राम ग्वारीढ़ाना से जरिये टेलीफोन सूचना मिली कि रामपाल मर्सकोले मर्दवानी रोड़ से ब्रजवाड़ा जाने वाली कच्ची सड़क पर घायल होकर रक्तरंजित अवस्था में पड़ा है । सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली एवं चौकी प्रभारी पाढ़र के द्वारा अपने बल के साथ तत्काल मौके पर जाकर तस्दीक की गई जो रामपाल मर्सकोले की मृत्यु हो चुकी थी तथा सिर में पत्थर से कुचलने के चोंट मौजूद थे । तत्काल घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा घटना की जानकारी प्राप्त की गई । मृतक का लड़का फरियादी गौतम मर्सकोले ने रात करीबन 22.00 बजे उसके पिता मृतक रामपाल मर्सकोले को आरोपीगण गुलाब सलामे नि . ग्राम पीसाजोड़ी और उसका एक साथ की द्वारा उधारी के रूपयों को लेकर झगड़ा करने और मारपीट कर मोटरसाइकिल मे साथ लेकर जाने की बात बताया । सबब रिपोर्ट पर देहाती नालसी अपराध धारा 302,201 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा प्रकरण की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये आरोपीगण की शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये । श्रीमान उपुअ महोदय अजाक श्री विवेक गौतम , श्रीमान एसडीओपी बैतूल सुश्री पल्लवी गौर के निर्देशन मे थाना कोतवाली की टीम गठित कर आरोपीगण की तत्काल पतासाजी की गई । जो आरोपी गुलाब सलामे पिता बृजा सलामे उम्र 28 साल नि . ग्राम पीसाजोड़ी जिला बैतूल का प्रातः करीबन 04.00 बजे आठवा मिल के करीब हाइवे पर पकड़ा गया । जिसे पुलिस अभिरक्षा मे लेकर थाना लाया गया और पूछताछ की गई जो वह शुरूआत मे कभी कुछ कभी कुछ बताता रहा किन्तु जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म स्वीकार कर बताया कि मृतक रामपाल मर्सकोले उससे बार बार उधारी के रूपये माँगने के लिये घर पर आता था और बेइज्जती करता था । कल भी उसने उधारी के पैसे ग्राम पीसाजोड़ी मे घर पर आकर माँगा और गाँव वालों के सामने बेइज्जत किया था इसलिये अपने भतीजा अमित उइके निवासी ग्राम छुरी के साथ रात मे मोटरसाइकिल से ग्राम ग्वारीढ़ाना गये और पहले मृतक रामपाल मर्सकोले को लाठी से मारकर चोंट पहुँचाये फिर मोटरसाइकिल मे बिठाकर कच्चे रोड़ पर लेकर आये और पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दिये और लाश वही फेंककर दोनों अलग अलग भाग गये थे । आरोपी गुलाब सलामे के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य होने से गिरफ्तार कर लगातार पूछताछ की जा रही है । फरार आरोपी अमित उइके की पतासाजी हेतु पुलिस टीम लगी हुई है । जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा । हत्या के चंद घण्टे के अंदर आरोपी गुलाब सलामे को गिरफ्तार करने मे सराहनीय भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम इस प्रकार है – निरी , संतोष पन्द्रे , उनि . विनोद शंकर यादव , मौर्य , सउनि . राकेश तिवारी , प्रआर . जगदीश , प्रआर . ज्ञानसिंह , आर . लालसिंह , आर . आकाश , आप मयूर आर अरुण 5. निलेश , आर . अतुल , आर . नवीन , आर . राकेश , आर . पालाल , आर.मरेन्द्र की धूपिलाती है ।

रिपोर्टर : शैलेन्द्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.