कन्या भ्रूण हत्या पर मिशन शक्ति के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

नानौता:  राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति के तहत कन्या भ्रूण हत्या पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 इन्दु के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति के तहत छात्राओ के बीच कन्या भ्रूण हत्या पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग कर छात्राओं ने अपने मन में उभरती हुई कलाओं का रंगोली के रूप में भ्रूण हत्या को रोकने का मार्मिक प्रदर्शन किया और एक से बढ़कर एक सुंदर रंगोली बनाई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनीष कुमार ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए भ्रूण हत्या रोकने का आह्वान किया।

रंगोली प्रतियोगिता में बी.एसी. द्वितीय वर्ष की छात्रा आस्था पँवार ने प्रथम स्थान और बी.एसी. द्वितीय वर्ष की ही छात्रा नेहा पुंडीर ने द्वितीय स्थान व बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा आँचल चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ के डॉ. योगेंद्र कुमार, डॉ0. राजेश कुमार, डॉ0 मनीष कुमार, डॉ0 गरिमा चौधरी, डॉ0 प्रमोद सिंह चौहान, डॉ0 अजय कुमार बिंद, डॉ0 कुलदीप सिंह, रीना राय आर्या, गोविंदा, विवेक कुमार, ओमपाल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : प्रदीप

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.