मीडिया संस्थानों पर हुए ताबड़तोड़ छापेमारी के विरोध में पत्रकारों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

श्रावस्ती : सरकार के इशारों पर विगत दिनों मीडिया संस्थानों पर हुए ताबड़तोड़ छापेमारी को लेकर जिले के पत्रकारों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित पत्रकारों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर सरकार को मीडिया के प्रति अपने रवैये में सुधार लाने को कहा है, अन्यथा की स्थिति में आरपार लड़ाई की धमकी दी है। संविधान में मीडिया संस्थानों को चौथे स्तंभ का दर्जा दिया गया है। परंतु मीडिया संस्थानों की निष्पक्ष एवं सच्ची खबरों को लगातार सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके दबाया जा रहा है।

अभी हाल में ही सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए मीडिया संस्थान भारत समाचार एवं दैनिक भास्कर पर आईटी द्वारा छापेमारी की गई। जो लगातार 36 घण्टे तक चलती रही। जिसका सोमवार को जिले के पत्रकारों द्वारा कड़ी निन्दा कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में जिले के पत्रकारों ने मीडिया संस्थानों पर की गई छापेमारी की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि सरकार द्वारा मीडिया के आवाजों को दबाने की कोशिश की जा रही है, जो सरासर गलत है। अगर सरकार अपने मीडिया के प्रति अपने रवैये में सुधार नहीं करता है तो हम लोग आरपार की लड़ाई को बाध्य होंगे। इस अवसर पर ओम मिश्रा आलोक, विनोद दुबे, संतोष विश्वकर्मा, शिवम सिंह, दुर्गेश शुक्ला, सुरेश सोनी, जटा शंकर त्रिपाठी, हेमंत श्रीवास्तव, मैनुद्दीन खान, केके यादव समेत तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

संवाददाता विष्णु देव शुक्ला

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.