तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

इकौना श्रावस्ती तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज श्रावस्ती में l प्रथम सोपान प्रशिक्षण समापन के मुख्य अतिथि राकेश कुमार गुप्ता सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर देवीपाटन मंडल रहे lउन्होंने  मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और दीपक प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया ।शिविर संचालक श्री रोहित पांडेय जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने टोली विधि, नियम, प्रतिज्ञा, झण्डागीत,प्रार्थना के विषय मे विस्तृत जानकारी दी।सहयोगी अटल बिहारी पांडेय स्काउट गाइड चिन्ह सैल्यूट और सिद्धान्त के विषय में बच्चों को विस्तृत जानकारी प्रदान कीl इस दौरान मुख्य अतिथि राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि स्काउट विश्वसनीय होता है। स्काउट वफादार होता है। स्काउट सबका मित्र और प्रत्येक दूसरे स्काउट का भाई होता है। स्काउट विनम्र होता है । स्काउट पशु -पक्षियों का मित्र और प्रकृति प्रेमी होता  है।

स्काउट अनुशासनशील होता है और सार्वजनिक सम्पति की रक्षा करने में सहायता करता है। स्काउट साहसी होता है। स्काउट मितव्ययी (कम खर्चीला) होता है। स्काउट मन, वचन और कर्म से शुद्ध होता है। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मुन्ना लाल यादव ने अतिथियों का स्वागत करते ही स्काउट के महत्व पर प्रकाश डालाl उक्त अवसर राजेश कुमार यादव पंकज कुमार द्विवेदी कौशल यादव शशििि भूषण शुक्ला विमल मिश्रा तथा स्काउट के छात्र-छात्राएं मौजूद रहेl

संवाददाता:  विष्णु देव शुक्ला 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.