जिला कलक्टर के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण
श्रीगंगानगर : जिला कलक्टर डॉ. मंजू के नेतृत्व में शनिवार को जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने राजकीय संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्र, गौशाला, रैन बसेरा, चिकित्सालय, विद्यालय, बस स्टैंड, अन्नपूर्णा रसोई, पेयजल योजनाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने केंद्रीय बस स्टैंड का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में साफ-सफाई, शौचालय आदि व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश देते हुए कहा कि यात्रियों को आवश्यक और निर्धारित सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने बस स्टैंड परिसर में निर्माणाधीन भवन और सड़क का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके पश्चात जिला कलक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र 15 ए, अनुपम धीगड़ा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और यहीं संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण कर शिक्षा विभाग सहित अन्य अधिकारियों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, गंगानगर एसडीएम श्री नयन गौतम, श्री सुरेंद्र पूनिया सीडीपीओ सहित अन्य मौजूद रहे।
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार एडीएम, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्र, गौशाला, रैन बसेरा, चिकित्सालय, विद्यालय, बस स्टैंड, अन्नपूर्णा रसोई, पेयजल योजनाओं का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुचारू रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रिपोर्टर : नरेश गर्ग

No Previous Comments found.