रतन सेन डिग्री कॉलेज, बांसी में समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रथम ऑनलाइन CAS प्रोमोशन सम्पन्न
सिद्धार्थ नगर : रतन सेन डिग्री कॉलेज, बांसी (संबद्ध – सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर) में समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रथम ऑनलाइन CAS प्रोमोशन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक प्रक्रिया के अंतर्गत संस्कृत विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. किरन देवी का पदोन्नयन प्रोफेसर के पद पर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर सरकारी नामित सदस्य प्रो. राजेन्द्र प्रसाद सिंह, कुलपति नामित सदस्य डॉ. कौशलेंद्र चतुर्वेदी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. उदय भान, तथा विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रो. भारत भूषण द्विवेदी और प्रो. विजय कृष्ण ओझा उपस्थित रहे।
इसके साथ ही आईक्यूएसी निदेशक प्रो. अर्चना मिश्रा, डॉ. राम बाबू, डॉ. राजेश कुमार यादव, श्री देवराज सिंह, डॉ. अरविन्द त्रिपाठी, डॉ. सन्दीप पाण्डेय, श्री आलोक दुबे तथा डॉ. हंसराज कुशवाहा सहित अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह ने डॉ. किरन देवी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि “यह उपलब्धि उनके शैक्षणिक समर्पण, अनुसंधान कार्य और शिक्षण दक्षता का परिणाम है। यह उपलब्धि पूरे महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है और संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।”
महाविद्यालय परिवार ने डॉ. किरन देवी को प्रोफेसर पद पर पदोन्नति की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल शैक्षणिक भविष्य की कामना की।
रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान

No Previous Comments found.