सिद्धार्थनगर : मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत जाँच में सही पाई गई होगी कार्रवाई।

मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई  शिकायत जाँच में सही पाई गई होगी कार्रवाई। सिद्धार्थनगर के तहसील शोहरत गढ के नगर पंचायत सिद्धार्थनगर तहसील शोहरतगढ़के नगर पंचायत साप्ताहिक बाजार में फुटपाथ पर एक दुकानदार के नाम से वेजेटेबल तेल व चीनी कम वजन में बेचने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी जिसकी जांच बाट माप अधिकारी ने की। मौके पर बोतल बंद तेल,बोतल पर लिखे वजन से कम मिला।
जानकारी के मुताबिक कस्बे में साप्ताहिक बाजार में बिक रहे वेजेटेबल तेल व पहले से तौल कर रखे 1 किलो ग्राम चीनी के पैकेट का वजन कम होने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी।जिसकी जांच करने आये डीपी सिंह सीनियर इंस्पेक्टर बाट माप सिद्धार्थनगर व  शिवभोला की टीम द्वारा भारत माता चौक सीताराम पुत्र घनश्याम की फुटपाथ की दुकान पर 1 किग्रा चीनी के पैकेट का वजन किया गया जो सही मिला जबकि खाने वाले वेजेटेबल तेल का वजन बोतल पर लिखे 1किलो 500 ग्राम के सापेक्ष बोतल सहित 1 किलो 355 ग्राम ही पाया गया।डीपी सिंह सीनियर इंस्पेक्टर बाट माप ने कहा कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की जांच की गई खाने वाला तेल शिकायत के अनुसार बोतल पर लिखे वजन से कम पाया गया जिसके सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब हो कि फुटपाथ पर लगने वाले दूकानदारो व ठेले पर फल बेच रहे दूकानदारो पर घटतौली के आरोप ग्राहकों द्वारा लगाया जाता रहा है। काफी हू हल्ला भी एसे दूकानदारो और ग्राहकों के बीच देखा सुना जाता है। लेकिन कार्रवाई नहीं होती है जिससे घटतौली करने वालों के हौसले बुलंद रहते हैं। अब कार्रवाई शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

Reporter : Sushil Kumar khetan

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.