सिद्धार्थनगर: बलरामपुर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बना, खाताधारक की मुसीबत

सिद्धार्थनगर जनपद बलरामपुर के खाताधारक से 1 लाख 45 हजार धोखा धडी के मामले में मुकदमा दर्ज किया ।   जनपद बलराम पुर के पचपेडवा भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारक से एक लाख पैतालीस हजार धोखा धडी कर खाते से निकाल लिए जाने का मामला सामने आया है। शिकायत पर गैसडी कोतवाली की  पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है। इस ऑनलाइन ठगी से खाताधारको में दहशत ब्याप्त है। जानकारी के मुताबिक जनपद बलरामपुरके गैसडी कोतवाली क्षेत्र के गांव जमधरी निवासी मास्टर सगीर अहमद पुत्र हमीदुल्लाह का बैंक एकाउंट पचपेडवा स्थित भारतीय स्टेट बैंक में है। जिसका खाता संख्या 11539888559, है। 

07 जनवरी को इनके जान पहचान वाले ने इनके एकाउंट में पैसा भेजने के नाम पर क्रमशः 9707344077, 6306944756, 7638889483 से बात करते हुए सगीर अहमद के मोबाइल फोन पर आए ओटीपी बताने को कहा। और ओटीपी बताने के बाद पैसे भेजने के जगह 1लाख 45 हजार निकाल लिया । जब इनके खाते में से पैसे निकाल लिए जाने का मैसेज आया तो इनके हाथ पैर फूल गए। सगीर अहमद भागे भागे बैंक पहुंचे तो वहां से स्पष्ट हो गया कि सगीर अहमद के खाते से 1 लाख पैतालीस हजार रुपये निकाले जा चुके हैं। वह अपना एकाउंट अ स्थाई रूप से बंद करा कर गैसडी कोतवाली पहुंचे। सगीर अहमद की आपबीती सुनकर गैसडी कोतवाली पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। इस ऑनलाइन ठगी से खाताधारको में दहशत का माहौल है। कोतवाल ने पीडित को भरोसा दिलाया है कि धोखाधडी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर पैसे वापस कराने के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है। जल्द ही अभियुक्त सलाखों के पीछे होगा।

Reporter : Sushil Kumar khetan

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.