सिद्धार्थनगर गांवके विकास के लिए चुनना होगा बेहतर ग्राम प्रधान।

सिद्धार्थनगर जनपद मुख्यालय से सटे विकास खंड जोगिया के कपिया ग्राम सभा में चारो तरफ गंदगी जलजमाव क्षतिग्रस्त सड़कों का नजारा देखा जा रहा है। जिससे ग्रामीण त्रस्त हैं। ग्रामीणों को एक बेहतर प्रतिनिधि की तलाश है। ग्रामीणों ने गाँव की दुर्दशा का रोना रोते हुए बताया कि आसपास के अधिकांश गाँव विकास की ओर अग्रसर दिखाई पड़ रहे हैं लेकिन अपना गाँव कपिया ब्लाक जोगिया विकास से कोसों दूर है। यहां न तो जलनिकासी की व्यवस्था है न ही सड़कों का नव निर्माण कराया गया है। पेयजल के लिए सरकारी हैंड पम्प का भी टोटा है। हर चुनाव में विकास कराने के    झूठे वायदे  के झांसे में भोले भाले ग्रामीण अपना प्रतिनिधि चुन लेते हैं और निर्वाचित प्रधान अपना वायदा नहीं निभाते हैं। जिससे ग्रामीण आहत है। इस बार ग्रामीण गाँव के विकास के लिए पढ़ा लिखा ब्यवहारिक अधिकारियों से लड कर अधिक से अधिक बजट कपिया गाँव में लाकर चारो ओर विकास कराकर गाँव को स्वच्छ सुंदर उत्तम बनाने में सक्षम हो। ग्रामीणों को पूरा विश्वास है कि इस बार वह बेहतर प्रधान चुनने में सफल होंगे।और कपिया गाँव इस क्षेत्र का उत्तम गाँव बनेगा। ग्रामीणों को सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

रिपोर्टर : सुशील कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.