आज विश्व का सबसे लंबा तिरंगा समिति की बैठक सिंघेश्वर मंदिर पर दोपहर 1:00 बजे संपन्न हुआ बैठक

आज विश्व का सबसे लंबा तिरंगा समिति की बैठक सिंघेश्वर मंदिर पर दोपहर 1:00 बजे संपन्न हुआ ! बैठक में 23 जनवरी को हुवे जिला सिद्धार्थ नगर में  विश्व का सबसे लंबा तिरंगा 15 किलोमीटर व 100 मीटर फैलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था !  जिस कार्यक्रम में शामिल हुए शैक्षिक संस्थान व सम्मानित जन नगर के युवा जिले के कई जगहों से आए हुए युवा समाजसेवी अन्य जिलों से आए हुए सम्मानित जन व कार्यक्रम के पदाधिकारियों  व साथियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा !

आज बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई जिसमें स्थान व समय निर्धारित किया गया ! सम्मान समाहरोह  1 अगस्त 2021 दिन रविवार को दोपहर 2 बजे A S सर्जिकल पकड़ी चौराहा पर होना सुनिश्चित हुआ है ! आज के बैठक की अध्यक्षता कार्यक्रम संयोजक / जिला प्रभारी  रमेश वर्मा  ने की मौके पर कार्यक्रम संचालक आचार्य दिव्यांशु महाराज मुख्य सहयोगी रोहित कसौधन अक्षय तिवारी अमित खनाल विकास श्रीवास्तव शारदा पंडित अभिषेक पांडे आदि साथी मौजूद रहे !

reporter : Ramesh

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.