सिद्धार्थनगरग्राम पंचायत मेचुका में जलमग्नता से लोग घरों से ऊचे स्थान पर अपना सामान लेकर जाने को मजबूर

सिद्धार्थनगर: गोल्हौरा थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेचुका में जलमग्ता से लोग घरों से ऊचे स्थान पर जाने को मजबूर वर्तमान ग्राम प्रधान सुजीत सिंह के ग्राम पंचायत मेचुका में लगभग 1600 की आबादी वाले ग्राम पंचायत मेचुका में सरकारी मदद में ब्लॉक से एक नाव मिली है जिससे फिर भी एक नाव से इतनी बड़ी समास्या दूर नहीं हो पा रही है। ग्राम पंचायत मेचुका के वर्तमान प्रधान सुजीत सिंह को जब यह एहसास हुआ कि अब शासन द्वारा दूसरी नाव की व्यवस्था नहीं नहीं हो पाएगी तब ग्राम प्रधान सुजीत सिंह ने सोमवार को अपने ग्राम पंचायत मेचुका के लिए एक नाव खरिद कर लाए जिससे ग्राम पंचायत के जो लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं  वह सही सलामत ऊंचे स्थान पर पहुंच सके।समस्या इतना विकराल रूप धारण कर चुकी है कि आवागमन के लिए नाव का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।जलमग्न क्षेत्रों को देखने के बाद समस्या के गंभीरता और संवेदनशीलता का आभास हुए।

रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.