क्षेत्र के लोगों को मिलेगी सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं – एमएलसी प्रतिनिधि डॉ. पवन मिश्रा

शोहरतगढ़ : राष्ट्रीय राजमार्ग-730 पर गणेशपुर चौराहा स्थित “न्यू सिटी मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल” का शुक्रवार को भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही और स्थानीय जनता में नए अस्पताल को लेकर उत्साह का माहौल देखा गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी प्रतिनिधि एवं प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डॉ. पवन मिश्रा ने फीता काटकर किया। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि डॉ. मिश्रा ने कहा कि “शोहरतगढ़ क्षेत्र में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। इस अस्पताल के खुलने से क्षेत्र की जनता को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।”

अस्पताल के प्रबंधक डॉ. ए.आर. यादव ने बताया कि उनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में सस्ती, सुलभ और गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। “हमारी पूरी यूनिट महाराष्ट्र से आई है और हम उत्तर प्रदेश के इस इलाके में लोगों की सेवा के लिए समर्पित हैं,” उन्होंने कहा।

अस्पताल में जनरल सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग, हड्डी रोग तथा जनरल मेडिसिन की विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध होंगी। अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित इस अस्पताल में एक्स-रे, पैथोलॉजी लैब, फार्मेसी और एलसीडी मॉनिटरयुक्त आईसीयू जैसी आधुनिक सुविधाएं भी हैं।

डॉ. यादव ने बताया कि जल्द ही डायलिसिस यूनिट और कार्डियोलॉजी विभाग भी शुरू किए जाएंगे।
अस्पताल के संस्थापक अब्दुल कलाम ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में महंगे इलाज और शहरों की निर्भरता को देखते हुए उन्होंने इस अस्पताल की स्थापना का संकल्प लिया।

उद्घाटन समारोह में पूर्व ग्राम प्रधान बशीर अहमद, प्रधान बबलू चौबे, वीरेन्द्र कुमार, राजेन्द्र जायसवाल, नसीम खान, दिनेश यादव, आशुतोष पांडेय, अब्दुल सलाम, सागर पाठक, प्रदीप पत्थरकट, मो. कैफ, मो. शमीम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.