सिद्धार्थनगर : नगरजमुनी में मत्स्य पालन तालाब पर है अवैध कबजा : नहीं हटवा रहा तहसील प्रशासन।सिद्धार्थनगर।

सिद्धार्थनगर : नगरजमुनी में मत्स्य पालन तालाब पर है अवैध कबजा : नहीं हटवा रहा तहसील प्रशासन।सिद्धार्थनगर। तहसील मुख्यालय शोहरत गढ अंतर्गत ग्राम सभा जमुनी में मत्स्य पालन तालाब पर अवैध रूप से कब्जा कर राम निवास रामदीन बेचन आदि ने पक्का मकान निर्माण करा लिया है। इस अवैध निर्माण को हटवाने के लिए मत्स्य पालन तालाब के पट्टेधारक रविंद्र कुमार के भाई श्रवण कुमारने कानून का सहारा लिया और न्यायालय ने उन्हें न्याय भी दिया। लेकिन न्यायालय के आदेश 255क तालाब की जमीन कब्जामुक्त करने के आदेश के क्रम में तहसीलदार ने कई बार मौके पर तालाब का भौतिक सत्यापन किया जिसमें स्पष्ट रूप से पाया गया कि तालाब पर अवैध रूप से कब्जा कायम है।

बावजूद इसके तहसील प्रशासन हीलाहवाली कर रहा है। इसी मामले को लेकर आज किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी दीपक मीणा को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। प्रार्थना पत्र के मुताबिक सरकारी तालाब गाटा संख्या 255क कब्जा मुक्त करा कर मत्स्य पालन पट्टेधारक को मुहैय्या कराने तहसीलदार का ट्रांसफर कराने तहसीलदार न्यायालय में नियुक्त पदोन्नति कर चुके बाबुओं को ट्रांसफर कराने सहित जोगीबारी निवासी निर्मला देवी को आवंटित हो चुका प्रधानमंत्री आवास दिए जाने की माँग की गई है। प्रार्थना पत्र देते समय संगठन के पदाधिकारी गोविंद चौधरी श्रवण कुमार जंगीलाल  निराला मौर्य आदि मौजूद रहे। उदाहरण के तौर पर तहसील शोहरतगढ़ अंतर्गत ग्राम दोहनी गाटा संख्या 356 गड़ही की जमीन पर 115c के तहत तहसील न्यायालय से बेदखली का आदेश के क्रम में कागज में गड़ही को कब्जा मुक्त करा दिया गया है। लेकिन मौके पर गाटा संख्या 356 पर आज भी पूर्व की तरह अतिक्रमण बरकरार है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है ग्रामीणों का कहना है। कि अब तहसील शोहरतगढ़ में यही सब गोरखधंधा चल रहा है। समाजसेवियों का कहना है कि जब तहसील शोहरतगढ़ के राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी कानून की सरेआम अवहेलनाकरते नजर आ रहे हैं। जब सरकारी जमीनों को कागज में दिखाकर व्यक्तिगत लाभ के रूप में जमीनों को कब्जा मुक्त नहीं करा रहे हैं तो आम जनता की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को कैसे मुक्त कराएंगे

रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.