घर में घुस ढाई लाख नगदी व जेवरात ले गए चोर

डुमरियागंज : थाना क्षेत्र के बभनीमाफी गांव में सोमवार की रात चोरों ने छत के रास्ते एक घर में घुसकर विवाह के लिए रखे गए ढाई लाख रुपये नगदी व हजारों के सोना-चांदी के जेवरात उठा ले गए। पीड़ित ने कहा कि चोरी की सूचना देने थाने गया पर वहां किसी ने तहरीर ही नहीं ली। क्षेत्र के बभनीमाफी गांव निवासी पीड़ित अब्दुल लतीफ ने बताया कि मंगलवार सुबह पांच बजे सोकर उठा तो देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ है। इसके बाद परिवारीजनों को जगाया। घर में बिखरा सामान देख सभी सन्न रह गए। इसके बाद कमरे में जाकर देखा तो बाक्स टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि बाक्स में रखा ढाई लाख रुपये नगद व एक सोने की चेन, एक अंगूठी, झाला व चांदी का पायल गायब है। घर के इधर उधर जाकर देखा तो कुछ भी नहीं मिला। पीड़ित ने बताया कि घर का सभी दरवाजा बंद था। सिर्फ छत पर दरवाजा नहीं लगा था।

चोर सीढ़ी के रास्ते घर में घुसे थे। पीड़ित ने बताया कि वह प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए डुमरियागंज थाने पर पहुंचा पर वहां तहरीर लेने से इनकार कर दिया गया। पीड़ित ने बताया कि सारा सामान व नगदी बेटी की शादी के लिए रखा था। 14 मई हो बेटी की शादी तय हैं। थाना प्रभारी देवनंदन उपाध्याय ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। हल्का सिपाही से पता करवाता हूं।


रिपोर्टर : अभिषेक शुक्ला

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.