दो पक्षों में जमकर मारपीट को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार ने एसएचओ से की मुलाकात

सिद्धार्थनगर :  मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के पटियापार गांव में चुनावी रंजिश में शनिवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों से ग्राम प्रधान समेत 10 लोग घायल हो गए। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। पटियापार गांव निवासी ग्राम प्रधान महेन्द्र कुमार यादव और जितेन्द्र चौधरी के बीच चुनावी रंजिश को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। ग्राम प्रधान के अनुसार शनिवार रात 730 बजे वह बगल के मिठौवा चौराहे पर फोटो लेने के लिए गए हुए थे। आरोप है कि वहां पर पहले से मौजूद गांव के जितेन्द्र, बृजभान, रामतीरथ, धर्मेंद्र, ब्रह्मदेव प्रकाश पुरानी रंजिश को लेकर अपशब्द कहने लगे। मना करने पर मुझे पटक कर लात, घूसा, ईंट डंडों से मारने लगे। शोर सुनकर गांव के रामफेर, हरिओम व राकेश बीच बचाव करने आए तो उन लोगों को भी मारने-पीटने लगे। इससे सभी को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं विवाद के दौरान रामफेर का सोने का चैन और मेरा मोबाइल भी गिर गया। प्रधान का आरोप है कि विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। दूसरे पक्ष के जीतेन्द्र का कहना है कि रात लगभग 845 बजे वह अपने घर पर बैठकर भोजन कर रहा था। इस दौरान महेन्द्र यादव के साथ रामदयाल, रामफेर, राजेश, हरिओम, वीरेन्द्र, भुद्वेश, अंगद, दिनेश मौके पर पहुंचकर अपशब्द कहने लगे। विरोध करने पर लाठी-डंडों से मारने-पीटने लगे। बीच बचाव में धर्मेंद्र, ब्रह्मदेव प्रकाश, तीरथ, बृजभान, किरन, निर्मला, रेनू, गुड़िया, राधिका, रामशक्ल को भी चोटें आईं हैं। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 13 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष मिश्रौलिया मोतीलाल यादव ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर 13 लोगों पर धारा 147, 148, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। एक पक्ष से पांच व दूसरे पक्ष से आठ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

रिपोर्टर : अभिषेक शुक्ला

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.