खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने दुकानों का किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर :  होली का त्योहार आते ही जहां मिलावट खोरों की चहलकदमी बढ़ गई हैं, वहीं सामान्य दिनों में सुस्ती के दौर से गुजरने वाले विभाग के जिम्मेदार भी हरकत में आ गए हैं। बुधवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दुकानों पर निरीक्षण किया। कुल आठ नमूने लिए गए। जिनको जांच के लिए लखनऊ भेज दिया गया है।

जनपद में मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के तहत भवानीगंज, चन्द्रदीप घाट रोड से लड्डू के दो नमूना एवं कानपुर स्वीट हाउस, कादिराबाद रोड डुमरियागंज से खोया का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया जबकि 25 किलोग्राम दूषित मिठाई नष्ट कराया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी ने बताया कि आठ नमूने लिए गए। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम में आरएन वर्मा, पीके वर्मा व चंद्रभानु पटेल शामिल थे।

रिपोर्टर : अभिषेक शुक्ला

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.