धूमधाम से मनाई गई संत रविदास की जयंती

सिद्धार्थनगर- रविवार को दोपहर में अशफाक नगर दलित बस्ती में, माली मैनहा गौतम बुद्धनगर वार्ड के बौद्ध बिहार में,ग्राम बहेरिया में, शाहपुर अंबेडकरनगर के अंबेडकर परिवर्तन पार्क सहित कई स्थानों पर संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाई गई, कार्यक्रम का आरम्भ उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बताया कि संत रविदास की जयंती प्रत्येक वर्ष माघ माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। संत रविदास ने अपना जीवन प्रभु की भक्ति और सत्संग में बिताया था। वे बेहद ही परोपकारी थे। ऐसा कहा जाता है कि इन्हें मीरा बाई भी अपना गुरु मानती थीं। संत रविदास जी की वाणी को अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है। ऐसे महापुरुष को अपना आदर्श मान कर जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए। संत रविदास ने सामाजिक एवं आध्यात्मिक संघर्ष किया था। उन्होंने एक सभ्य समाज की न सिर्फ कल्पना की, बल्कि उसे मूर्त रूप देने में भी अहम भूमिका निभाई। वहीं डॉ भीमराव अंबेडकर ने भी विषय परिस्थितियों में रहकर दिखाया कि कड़ी मेहनत और संघर्ष से सफलता हासिल की जा सकती है और दलित समाज के लिए प्रेरणा बने। कार्यक्रम में मधुसूदन अग्रहरि, अशोक अग्रहरि,रमेश सोनी,अमरेंद्र त्रिपाठी राजीव अग्रहरि,बच्चाराम, पासवान,श्रीराम पासवान,राममिलन गौतम,अजय अग्रहरि,शत्रुहन सोनी, डॉ संजय गौतम आदि ने संत रविदास के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्गों पर चलने के लिए सभी से आवाहन किया। इस दौरान समाज में छूआछूत,जात पात जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म कर एक सभ्य समाज का निर्माण किए जाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान शेषराम कन्नौजिया, राम लौटन, रिसब,राम सुमेर,सुरेश,राम अचल, मुराली,दीपक,राम सहाय,लवकुश, दीपू,महेश,राकेश,कमलेश,धर्मेन्द्र, रामकुमार गौतम,सुखई गौतम,राजेश शर्मा,प्रेमचंद्र यादव,रामविलास, झिनकन गौतम,संजू गौतम,राकेश गौतम,सुरेश गौतम,रामकृपाल गौतम, अर्जुन विश्वकर्मा आदि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।


रिपोर्टर-विजय पाल चतुर्वेदी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.