महपौर की अध्यक्षता में मेयर इन काउसिल की बैठक आयोजित

  सिंगरौली : नगर निगम महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल की अध्यक्षता एवं खुर्शीद आलम ,अंजना शाह,श्यामला देवी,बबली शाह,रुक्मिन प्रजापति ,शत्रुघ्न लाल शाह आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान की गरिमामय उपस्थिति में नगर निगम सिंगरौली में मेयर इन काउंसिल की बैठक का आयोजन निर्धारित समयानुसार  किया गया। 
  बैठक में  शहर हित से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। जिसके तहत  वार्ड 38 घाहिलगढ़ पश्चिम समुदायिक भवन निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। महापौर ने संबंधित अधिकारियों को स्थल का उचित निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए, ताकि भवन निर्माण कार्य समय सीमा में एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण हो सके। साथ बैठक में  सेडमैप के माध्यम से श्रमिकों को संलग्न करने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान करते हुए इस प्रक्रिया हेतु आवश्यक अभिलेख परीक्षण के निर्देश अधिकारियों को दिए।महापौर द्वारा निरीक्षण उपरांत नगर निगम के स्क्रैप वाहनों की नीलामी के संबंध में भी निर्णय लिया गया। राज्य शासन द्वारा निर्धारित उचित दर प्राप्त होने पर नीलामी की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।  बैठक के दौरान काउंसिल सदस्य खुर्शीद आलम, अंजना शाह, श्यामला देवी, बबली शाह, रुक्मिन प्रजापति और शत्रुघ्न लाल शाह ने अपने-अपने विभागों एवं वार्डों से संबंधित मांगों को विस्तार से रखा।बैठक में कार्यपालन यंत्री संतोष पाण्डेय, उपायुक्त आर. पी. बैस, सहायक आयुक्त ज्योति सिंह, रूपाली द्विवेदी, एच. एम. श्रीवास्तव, लेखाधिकारी अनुपम दुबे, स्वास्थ्य अधिकारी बी. जी. चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : मिथिलेश कुमार यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.