शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक है : फुरकान

आरएन सिंह
बिसवा (सीतापुर)।
शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक व राष्ट्र निर्माता माना जाता है ३०-३५ वर्ष जीवन का स्वर्णिम काल क्षात्रो के भविष्य को संवारने में व्यतीत कर जब शासकीय सेवा से विरत होता है उस समय वह वास्तव में समाज सेवा की और उन्मुख होता है इसीलिए कहा जाता है कि शिक्षक सेवानिवृत्त नहीं होता यह बात बिसवा बी आर सी पर ३१ मार्च को सेवानिवृत्त शिक्षकों की विदाई के अवसर पर जूनियर शिक्षक संघ सीतापुर के जिलाध्यक्ष फुरकान अली  व मं ड ली य महामंत्री मंसूर आलम ने अपने उद बोधन में कहीं ।जिला महामंत्री मुरारीलाल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि जनपद में इस वर्ष ६९ शिक्षक सेवानिवृत्त हुए है बिसवा में मात्र दो शिक्षक सेवा से विरत हुए है जूनियर गोधनी सरेया से शत्रोहन लाल मिश्रा व जूनियर सेहरुवा से लालचंद का शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने फूल मा लाओ से सम्मान किया ब्लाक अध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ल व मंत्री असरार अहमद ने अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह व अन्य उपहार भेट किए।मंगली प्रसाद,जुनेद खान,कन्हैयालाल, रफीक अहमद,पूजा गुप्ता,रमकांती मोर्य,संतोष दिनकर(जिलाप्रवकता) ने अपने विचार व्यक्त किए इस ऎतिहा सिक पलो के साक्षी ब्लाक के जूनियर शिक्षकों के साथ प्राथमिक के कैलाश चंद्र,अजीज अहमद भी बने जिला महामंत्री मुरारी लाल श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग १४ शिक्षकों की भविष्य निधि से अंतिम भुगतान की सूची तेयार है जो शीघ्र जारी होगी शेष सभी के फंड का भुगतान इसी माह में कराने का प्रयास है उन्होंने कोरॉना से बचाव हेतु सभी को सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.