कार्यशाला में दी गयी यातायात नियमों की जानकारी

सीतापुर। लहरपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र  में सोमवार को शिक्षकों, कर्मचारियों तथा विद्यालयों के छात्रों और अभिभावकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में  दोपहिया तथा चौपहिया वाहन एवं पैदल यात्रा करते समय किन किन सावधानियों और नियमों का पालन कर यात्रा और जीवन को सुरक्षित बनाया जा सकता है इसके  लिए जागरूक किया गया।                                                   कार्यशाला में केआरपी अनवर अली ने उपस्थित शिक्षकों का आह्वान किया कि विभागीय निर्देशों के अनुपालन में प्रातः कालीन सभा के समय छात्रों तथा एसएमसी और अभिभावकों की विभिन्न बैठकों में उनको यातायात के नियमों का पालन कर अपनी यात्रा और जीवन की सुरक्षा के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर बीआरसी के मोहम्मद इब्राहिम, एआरपी सुरेश कुमार तथा संदीप कुमार ने सड़क पार करने, हेलमेट के विधिवत प्रयोग करने तथा यात्रा करते समय संकेतों और चिन्हों का पालन करने की उपयोगिता और आवश्यकता पर प्रकाश डाला, केआरपी अनवर अली ने उपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों को वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग को ना करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर राकेश कुमार, विजय कुमार, रोहित वर्मा ,विष्णु कुमार वर्मा, बृजेंद्र कुमार पांडे आदि ने भी सड़क सुरक्षा को लेकर अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए।

रिपोर्ट ; सीके सिंह(रूपम)

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.