अधीक्षक ने किया पीएचसी का निरीक्षण, एएनएम मिली अनुपस्थिति

सीतापुर :    ऐलिया सीएचसी के नवागन्तुक अधीक्षक डॉ सुधीर पांडे ने  शनिवार को पीएचसी सहित आधा दर्जन टीकाकरण सत्र स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान एक एएनएम टीकाकरण सत्र स्थल पर अनुपस्थिति पाई गई। जिसका एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। वहीं एक एएनएम सत्र स्थल पर विलंब से पहुची, जिसे चेतावनी दी गयी है। वहीं एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी अनुपस्थिति पाई गई। जिसके लिए सीडीपीओ को पत्र भेजा जाएगा। 
अधीक्षक डॉ सुधीर पांडे ने बताया कि 10:55 मिनट पर टिकरा उपकेंद्र के टीकाकरण सत्र स्थल का निरीक्षण किया गया। जहां तैनात एएनएम गार्गी बाजपेयी अनुपस्थिति पाई गईं। इनका एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। वहीं पीएचसी टिकरा के निरीक्षण में वहां की व्यवस्था लगभग दुरुस्त पाई गई है। जो कमियां हैं उनमें सुधार करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि दहेलिया उपकेंद्र के सत्र स्थल के निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री नीतू दीक्षित अनुपस्थिति पाई गई है, जिसके लिए सीडीपीओ को पत्र भेजा जाएगा। मुस्तफाबाद सत्र स्थल पर एएनएम निशा गौतम विलंब से पहुंची थी, इन्हें चेतावनी दी गयी है। डॉ सुधीर पांडे ने बताया कि सत्र स्थल काजीकमालपुर और सहरोई सिकटिहा का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जहां सब कुछ दुरुस्त मिला। ज्ञात हो कि नवागन्तुक अधीक्षक डॉ सुधीर पांडे ने अभी दो दिन पूर्व ही सीएचसी ऐलिया में अधीक्षक पद का कार्यभार ग्रहण किया है। डॉ पांडे ने बताया कि क्षेत्र को लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है।

रिपोर्टर : सीके सिंह(रूपम)
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.