वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ बृहद आयोजन

सीतापुर : बेसिक शिक्षा विभाग विकास क्षेत्र बेहटा जनपद सीतापुर की तरफ से आयोजित वार्षिक बाल क्रीड़ा का आयोजन गांजर इण्टर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें  कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदना से किया गया बेसिक की वार्षिक बाल क्रीडा का आयोजन बालक/बालिका वर्ग में प्राथमिक एवं जूनियर वर्ग के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया इसके अंतर्गत विकास क्षेत्र के समस्त चौदह संकुलो के शिक्षक संकुल के साथ प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया इस कर्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि जय कुमार वर्मा उपस्थित रहे। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि ऐसे आयोजन होने से बच्चो में विकासः की गति तीब्र होती है और उनके लिये सुनहरे अवसर आते है तहपश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी बेहटा यशवंत सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास होने के लिये खेल अति महत्वपूर्ण है और स्वस्थ शारीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है।

विशिष्ठ अतिथि विजय कुमार सिंह प्रबंधक गांजर इण्टर कॉलेज तंबौर ने कहा कि बेसिक ही  हमारे समाज की नींव है।सकरन से पधारे ओमकार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी सकरन ने कहा कि सभी बच्चों का निर्माण ही बेसिक है,जब नींव मजबूत होगी तभी हमारा समाज और तरक्की करेगा।खण्ड शिक्षा अधिकारी बिसवाँ शिव मंगल वर्मा ने कहा कि बेसिक अब और  उच्च्तम ऊँचाई को प्राप्त करेगा,बेसिक यदि मजबूत हो गया तो अन्त तक सब अच्छा ही अच्छा होगा।जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा ने भी कहा कि इन क्रीड़ाओं से बच्चो का समुचित विकास होगा।इस कार्यक्रम में बीई ओ बेहटा द्वारा सांसद प्रतिनिधि,सकरन बीईओ, बिसवाँ बीईओ, प्रबंधक गांजर इण्टर कॉलेज तंबौर को स्मृति चिन्ह देकर संम्मानित भी किया।विजेता प्रतिभागियों में प्राथमिक स्तर पचास मी. दौड़ में बालक में नावेद     प्रथम,शुभम द्वितीय स्थान पर रहे बालिका वर्ग में शिवांकी प्रथम व रोशनी द्वितीय स्थान पर रही सौ मीटर दौड़ में बालक बरकत अली प्रथम बालिका वर्ग में ममता देवी प्रथम रही सौ मीटर जूनियर वर्ग में नीरज सिंह व काजल प्रथम रही, कबड्ड़ी जूनियर स्तर में सेतुही संकुल विजयी रहा कबड्ड़ी प्राथमिक स्तर बालिका संकुल बिसवाँ खुर्द विजयी रहा खो खो और लम्बी कूद में संकुल बिसवाँ खुर्द व भदफ़र प्रथम स्तर पर रहा।

इस कर्यक्रम की रूप रेखा बनाने में विजय नाथ चौरसिया,सुरेंद्र राजवंशी,अनिल अवस्थी,संतोष सिंह,धीरेन्द्र विक्रम सिंह,मनोज मिश्रा,अमरेश सिंह,राजेन्द्र सिंह,साबिर अली,अवध नरेश सिंह,विमल वर्मा,प्रदीप वर्मा,राजेश वर्मा,शिखा रस्तोगी,डॉ इन्द्रसेन सिंह,जय प्रकाश द्विवेदी,सत्य प्रकाश सिंह,सुशील पांडेय,शिव प्रताप,रोहित सिंह,नीलम कुमारी कस्तूरबा,रुचि वर्मा ने बृहद रूप दिया।इस कर्यक्रम में ताज अहमद,तुफैल अहमद,अतुल शुक्ला, मो.असलम,अवेज खान,हरिओम मिश्रा,सोमकार्तिक सिंह,नवीन मिश्रा,उमेश मिश्रा,नितिन वर्मा,भानु वर्मा,सराफत अली,साबिर अली,सुनील तिवारी,विनय,दीक्षित आदि लोगो का प्रमुख रूप से योगदान रहा।

रिपोर्टर : अंकित अवस्थी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.