भाजपा नेता पर धारा 420 का मुकदमा दर्ज

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर : फर्जी इकरार नामा बनवाकर तत्कालीन ब्लाक प्रमुख पर मुकदमा दर्ज करवाना भाजपा नेता को मंहगा पड़ गया। न्यायालय के आदेश पर फर्जी वाड़ा करने वाले भाजपा नेता, ग्राम प्रधान व अन्य तीन साथियों पर धोखाधड़ी करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। भाजपा नेता पर संगठन ने भी कार्यवाही करने की बात कही है। 

ज्ञात हो कि 2017 में वर्तमान भाजपा मंडल ऐलिया कोषाध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य उमाशंकर गुप्ता ने अपने चार अन्य सहयोगियों के साथ फर्जी इकरार नामा बनवाकर तत्कालीन ब्लाक प्रमुख विनोद यादव पर 20 लाख रुपये की देनदारी दिखाकर थाना इमलिया सुल्तानपुर में मुक़दमा अपराध संख्या 320/17 धारा 406, 420, 504 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया था। विवेचना के दौरान विवेचक से नोटरी अधिवक्ता ने अपने हस्ताक्षर होने से इनकार कर दिया था। पूर्व ब्लाक प्रमुख ने भी अपने हस्ताक्षर फर्जी  होना बताया था। जिस पर विवेचक ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला की सहायता से हस्ताक्षरों को प्रमाणित करवाने के लिये भेजा। जहॉं से हस्ताक्षरों के फर्जी होने का प्रमाण पत्र मिला। 

पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद यादव ने अपनी छवि को धूमिल होता देख न्यायालय में 156(3) दंड प्रक्रिया संहिता में वाद दायर कर दिया था। जिस पर अधिवक्ता की दलील पर न्यायालय ने थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया। थाना पुलिस ने मुख्य षंडयंत्र कर्ता भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता पुत्र रामासरे गुप्ता निवासी इमलिया सुल्तानपुर, प्रधान चंदनपारा सत्यवीर त्रिपाठी पुत्र महेश त्रिपाठी, अजय गुप्ता पुत्र श्रीकृष्ण निवासी नौवा अंबरपुर, विवेक शुक्ला पुत्र बैजनाथ निवासी बंदीपुर थाना रामकोट व सचिन गप्ता पुत्र विमल गुप्ता निवासी सिविल लाइन कोतवाली सीतापुर पर मुक़दमा अपराध संख्या 453/22 पर धारा 420, 467, 468 व 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पूर्व ब्लाक प्रमुख  विनोद यादव ने बताया कि फर्जी इकरार नामा बनाकर मेरी छवि धूमिल करने के लिए फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया गया था। उन्होंने बताया कि हकीकत यह थी कि उमाशंकर गुप्ता भी क्षेत्र पंचायत सदस्य थे और ब्लाक प्रमुख पद की दावेदारी कुछ सदस्यों के सहारे कर रहे थे। चुनाव में अपना पक्ष कमजोर होता देख चुनाव नहीं लड़े। जिसकी खुन्नस निकालने के लिये फर्जीवाड़ा करके 20 लाख रूपये देने की बात को लेकर इकरार नामा बनवाकर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया था।

इस संबंध में मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मंडल कोषाध्यक्ष उमाशंकर व उनके अन्य साथियों पर फर्जी इकरार नामा बनवाने के मामले में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पार्टी के उच्च पदाधिकारियों को अवगत कराते हुये अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।थानाध्यक्ष इमलिया सुल्तानपुर मनीष सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।विवेचना होने के बाद कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.