दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 13मोटरसाइकिल की बरामद

सीतापुर : अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बिसवां कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित की दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 13मोटरसाइकिल बरामद की, यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर राजू दीक्षित ने कोतवाली में प्रेस वार्ता करते हुए बताया, उन्होंने कहां पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जनपद में अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है उसी क्रम में  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिसवां अनिल कुमार सिंह कुशल निर्देशन में निरीक्षक विजय कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक रामप्रताप दीपक वर्मा,पीयूष सिंह,राम तीरथ यादव, विनय चौधरी,गौरव परिहार,आदि के गश्ती दल ने कोतवाली के अंतर्गत ग्राम कुआं खेड़ा निवासी हिमांशु उर्फ नींबू लाल पुत्र गया प्रसाद ग्राम कौवा खेड़ा विनोद कुमार पुत्र रामखेलावन ग्राम भगवतीपुर मजरा कौवा खेड़ा को गिरफ्तार किया ।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया दोनों अभियुक्तों ने मोटरसाइकिल चोरी घटना को अंजाम दिया जाना बताया है अभियुक्त मोटरसाइकिल चोरी कर नंबर प्लेट बदलकर उसकी पहचान छुपाते हुए मौका पाकर उसे बेच देते थे!उन्होंने यह  कहा कि अभियुक्तों ने कहां हैं कि हम बहुत गरीब है जिससे जीवन यापन के लिए मोटरसाइकिल चोरी कर जीवन यापन करते हैं चोरी की गई मोटरसाइकिल लखनऊ बाराबंकी सीतापुर कुछ महीने पहले चोरी किया जाना कबूल किया है। 

जुलाई माह में मैरिज हाल बिसवां से, अप्रैल माह में छाया चौराहा बाराबंकी,लखनऊ इटौंजा से जून माह में, व लखनऊ क़े इटौंजा से ही मस्जिद के पास,वहीं अगस्त माह में सीतापुर में कैंट स्टेशन व अगस्त माह में पत्थर शिवाला बिसवां से मोटरसाइकिल चोरी किए जाने की बात कुबूल की है! अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 411,419,420,467,468, 471, आईपीसी,वही धारा 25,1 बी आर्म्स एक्ट में दोनों अभियुक्तों को जेल रवाना किया जा रहा हैं। 

रिपोर्टर : आर.एन सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.