डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत सुनी

सीतापुर : जिलाधिकारी सीतापुर अनुज सिंह की अध्यक्षता में तहसील बिसवां के सभागार कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।  श्री सिंह ने समाधान दिवस में आए शिकायती पत्रों को देखा और सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द निस्तारित कराए जाने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि शिकायतों का समय बद्ध निस्तारण करें। शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लें। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 126 शिकायती प्रार्थना पत्र आए। इसमें 11 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। आए प्रार्थना पत्रों में राजस्व विभाग से संबंधित 71 , पुलिस विभाग के 35 , विकास विभाग के 06 , पूर्ति विभाग के 04 एवं अन्य 10 शामिल हैं।

इस मौके पर एसपी घुले सुशील चन्द्रभान,सीएमओ मधु गैरोला, एसडीएम पीएल मौर्य, तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह, सीओ अभिषेक प्रताप अजेय सहित जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कमर्चारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर : आर. एन सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.